• Home
  • News
  • National Games: Grand preparations for the closing ceremony! Sports Minister Rekha Arya held a big meeting, full dress rehearsal will be held a day before

नेशनल गेम्सः क्लोजिंग सेरेमनी की भव्य तैयारियां! खेल मंत्री रेखा आर्या ने ली बड़ी बैठक, एक दिन पहले होगा फुल ड्रेस रिहर्सल

  • Awaaz Desk
  • February 12, 2025 10:02 AM
National Games: Grand preparations for the closing ceremony! Sports Minister Rekha Arya held a big meeting, full dress rehearsal will be held a day before

हल्द्वानी। हल्द्वानी में राष्ट्रीय खेलों के समापन कार्यक्रम की तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। बता दें कि क्लोजिंग सेरेमनी के दौरान गृहमंत्री अमित शाह उत्तराखण्ड पहुंचेंगे, जिसको लेकर शासन-प्रशासन स्तर पर व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। इसी क्रम में खेल मंत्री रेखा आर्या ने आज अधिकारियों के साथ बैठक कर तैयारियां परखीं। उन्होंने अधिकारियों को समय पर समुचित व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए। बैठक में कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत, जिलाधिकारी वंदना सिंह, आईजी कुमाऊं योगेंद्र सिंह रावत और खेल निदेशक प्रशांत आर्य सहित सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान वीआईपी और वीवीआईपी की सुरक्षा के साथ ही क्राउड मैनेजमेंट ट्रैफिक और यातायात व्यवस्था को लेकर आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए। मीडिया से बात करते हुए रेखा आर्या ने कहा कि जिस तरह 38वें राष्ट्रीय खेलों का शुभारंभ ऐतिहासिक रहा था उसी प्रकार समापन भी ऐतिहासिक रहेगा। इस दौरान उन्होंने कहा कि समापन समारोह में नेशनल गेम्स में रिकॉर्ड ब्रेक करने वाले सभी खिलाड़ियों का भी सम्मान किया जाएगा। पूरा समारोह शानदार रहे इसके लिए एक दिन पहले ठीक उसी समय फुल ड्रेस रिहर्सल किया जाएगा, जिस समय समापन समारोह शुरू होना है। समारोह में राष्ट्रीय खेल शुरू होने से अब तक की सभी उपलब्धियों की झलक भी दिखेगी।


संबंधित आलेख: