• Home
  • News
  • Shameful negligence in Uttarakhand! A dead body in the mortuary of Haridwar District Hospital was found gnawed by rats, and family members created a ruckus.

उत्तराखण्ड में शर्मनाक लापरवाही! हरिद्वार जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखा शव चूहों द्वारा कुतरा गया, परिजनों ने किया हंगामा

  • Awaaz Desk
  • December 06, 2025 08:12 AM
Shameful negligence in Uttarakhand! A dead body in the mortuary of Haridwar District Hospital was found gnawed by rats, and family members created a ruckus.

हरिद्वार। हरिद्वार से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसने स्वास्थ्य विभाग पर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। यहां जिला अस्पताल की मोर्चरी में शुक्रवार रात से रखे एक शव को चूहों द्वारा कुतरने का हैरान करने वाला मामला सामने आने के बाद लोगों का आक्रोश भड़क गया। दरअसल, ज्वालापुर की पंजाबी धर्मशाला के मैनेजर लखन शर्मा उर्फ लकी के चेहरे और आंख पर चोट जैसे निशान दिखने पर शनिवार सुबह परिजन आगबबूला हो गए। देखते ही देखते मौके पर हंगामा खड़ा हो गया। जानकारी के अनुसार पंजाबी धर्मशाला में मैनेजर के रूप में कार्यरत लखन शर्मा की शुक्रवार शाम अचानक हृदयगति रुकने से मौत हो गई थी। परिजन देर शाम शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमार्टम के लिए लेकर पहुंचे थे, लेकिन समय बीत जाने के कारण प्रक्रिया अगले दिन सुबह के लिए टाल दी गई। शनिवार सुबह जब परिजन पोस्टमार्टम कराने के लिए मोर्चरी पहुंचे तो मृतक के चेहरे, सिर और एक आंख पर गहरे घाव के निशान देख उनके होश उड़ गए। इस दौरान आसपास चूहे दौड़ते दिखे तो परिजनों को समझने देर नहीं लगी कि रात में शव को चूहों ने कुतर डाला है। घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता भी अस्पताल पहुंच गए। उन्होंने मोर्चरी के बाहर स्वास्थ्य विभाग के खिलाफ उग्र नारेबाजी की। परिजनों का आरोप था कि मोर्चरी की सुरक्षा और सफाई व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त है, जिससे शव तक सुरक्षित नहीं रह पा रहे। इस दौरान मौके पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। 


संबंधित आलेख: