• Home
  • News
  • Uttarakhand: Congress workers were preparing to burn the effigy of the Chief Minister! When the police arrived, there was a scuffle

उत्तराखण्डः मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने की तैयारी कर रहे थे कांग्रेसी! पुलिस पहुंची तो मच गयी छीना झपटी

  • Awaaz Desk
  • June 27, 2025 08:06 AM
 Uttarakhand: Congress workers were preparing to burn the effigy of the Chief Minister! When the police arrived, there was a scuffle

रुड़की। रुड़की के चंद्रशेखर चौक पर मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने पहुंचे कांग्रेसियों से पुलिस ने बल प्रयोग कर पुतला छीन लिया। वहीं इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच पुतले को लेकर छीना झपटी भी हुई। बता दें कि रुड़की में चंद्रशेखर चौक पर महानगर कांग्रेस कार्यकर्ता मुख्यमंत्री का पुतला दहन करने पहुंचे, लेकिन उससे पहले वहां पर भारी पुलिस बल तैनात था। पुलिसकर्मियों द्वारा कांग्रेस कार्यकर्ताओं को प्रदर्शन करने एवं पुतला फूंकने से मना किया गया, लेकिन उसके बाद भी कांग्रेस कार्यकर्ता पुतला जलाने की तैयारी करने लगे। जैसे ही महानगर अध्यक्ष पुतले में आग लगने वाले थे तभी पुलिसकर्मी पुतला छीनने आ गए। इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं और पुलिसकर्मियों की पुतले को लेकर छीना झपटी हुई। पुलिसकर्मी पुतला छीनकर ले गए। पुतला छीने जाने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुतले के बचे अवशेषों को फूंककर अपना आक्रोश जताया। महानगर कांग्रेस अध्यक्ष एडवोकेट राजेंद्र चौधरी ने कहा कि यह सीधे तौर लोकतंत्र की हत्या है। यह भाजपा सरकार की तानाशाही है कि वह विपक्ष की आवाज दबाने का काम कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि जहां लगातार अपराध बढ़ रहे हैं तो वहीं सरकार अपनी नाकामियां छिपाना चाहती है। 


संबंधित आलेख: