• Home
  • News
  • Uttarakhand: Encounter between police and drug smuggler! Injured by bullet in leg, senior officer reached hospital

उत्तराखण्डः पुलिस और नशा तस्कर के बीच मुठभेड़! पैर में गोली लगने से हुआ घायल, अस्पताल पहुंचे आलाधिकारी

  • Awaaz Desk
  • January 17, 2025 06:01 AM
 Uttarakhand: Encounter between police and drug smuggler! Injured by bullet in leg, senior officer reached hospital

लक्सर। उत्तराखण्ड में पुलिस और बदमाशों के बीच लगातार मुठभेड़ हो रही है। ताजा मामला लक्सर के पथरी से सामने आया है, यहां पथरी थाना क्षेत्र पुलिस और नशा तस्कर के बीच बीती रात मुठभेड़ हो गई। पुलिस की ओर से की गई जवाबी फायरिंग में पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। घायल अवस्था में उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मुठभेड़ की सूचना पर पुलिस अधिकारियों ने घटनास्थल और फिर अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी ली। बताया जा रहा है कि आरोपी की कार से 900 से ज्यादा नशे के कैप्सूल बरामद हुए हैं। एसएसपी प्रमेंद्र सिंह डोबाल ने बताया कि पथरी थाना क्षेत्र के सुभाषगढ बूढ़ाहेड़ी गांव के पास थानाध्यक्ष रविद्रकुमार की अगुवाई में पुलिस टीम चेकिंग कर रही थी। इस बीच एक सफेद रंग की कार को आता देख पुलिस ने रोकने का का प्रयास किया। तभी कार सवार बदमाश ने तमंचे से पुलिस पर फायरिंग कर दी, जिसमें पुलिसकर्मी बाल-बाल बच गए। इसके बाद बदमाश गाड़ी से उतरकर जंगल की तरफ भागने लगा। पुलिसकर्मियों ने पीछा किया तो फिर से फायरिंग की। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की, जिसमें बदमाश के पैर में गोली लग गई और वह नीचे गिर पड़ा। घायल अवस्था में पुलिस ने बदमाश को अस्पताल में भिजवाया, जहां उसका उपचार चल रहा हैं।


संबंधित आलेख: