उत्तराखण्डः ग्रामीण सड़क पर अतिक्रमण का मामला! हाईकोर्ट में हुई सुनवाई, जिलाधिकारी से मांगा जवाब
नैनीताल। उत्तराखंड हाईकोर्ट में रुड़की के नाथुखेड़ी की ग्रामीण सड़क में किए गए अतिक्रमण को लेकर दायर जनहित याचिका पर सुनवाई हुई। मामले की सुनवाई के बाद कोर्ट की खंडपीठ ने जिलाधिकारी से जवाब पेश कर यह बताने को कहा है कि ग्रामीण सड़क में किए गए अतिक्रमण को हटाने के लिए उनके द्वारा क्या कार्यवाही की गई है। बता दें कि रुड़की निवासी ब्रजपाल ने उच्च न्यायालय में जनहित याचिका दायर कर कहा है कि रुड़की के गांव नाथुखेड़ी जाने वाली सड़क पर एक व्यक्ति द्वारा अतिक्रमण कर बाउंड्री वाल लगाकर सड़क को संकरा कर दिया है जिसके चलते ग्रामीणों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। याचिकाकर्ता का कहना है कि पूर्व में की गई जांच के दौरान रेवेन्यू इस्पेक्टर ने रिपोर्ट पेश कर कहा है कि ग्रामीण सड़क में अतिक्रमण किया गया है। बावजूद इसके अभी तक जिला प्रशासन द्वारा ग्रामीण सड़क से अतिक्रमण नही गया। याचिका में कोर्ट से सड़क से अतिक्रमण हटाने की प्रार्थना की गई है ताकि ग्रामीणों की समस्या का हल निकल सके।