• Home
  • News
  • Uttarakhand: Roadways bus going from Haldwani to Agra met with an accident in Hathras! Collision with UP Roadways bus, driver dies

उत्तराखण्डः हल्द्वानी से आगरा जा रही रोडवेज की बस हाथरस में दुर्घटनाग्रस्त! यूपी रोडवेज की बस से हुई भिड़ंत, एक की मौत

  • Awaaz Desk
  • March 12, 2025 07:03 AM
Uttarakhand: Roadways bus going from Haldwani to Agra met with an accident in Hathras! Collision with UP Roadways bus, driver dies

हल्द्वानी। हल्द्वानी से आगरा जा रही उत्तराखण्ड रोडवेज की बस यूपी के हाथरस में दुर्घटनाग्रस्त हो गयी। जानकारी के अनुसार हाथरस में कोतवाली चंदपा क्षेत्र के गांव मीतई के पास आगरा रोड पर उत्तराखंड रोडवेज और हाथरस डिपो की दो बसों में आमने-सामने जबरदस्त भिड़ंत हो गयी। हादसा इतना भयंकर था कि यात्रियों में चीख पुकार मच गई। इस घटना में हाथरस डिपो के बस चालक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि काठगोदाम डिपो की आगरा जाने वाली बस के चालक यूनूस खान समेत यात्रियों को चोटें आई हैं। हादसे में परिचालक दीपक कुमार भी चोटिल हुआ है। सूचना पर पहुंची स्थानीय पुलिस ने सभी घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। तीन को गंभीर हालत में प्राथमिक उपचार के बाद अलीगढ़ रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि हल्द्वानी से यह बस मंगलवार की रात आगरा को चली थी।


संबंधित आलेख: