बड़ा हादसाः सितारगंज में ट्रक की चपेट में आया बुजुर्ग! मौके पर ही हुई मौत, घटना से लोगों में आक्रोश

सितारगंज। उत्तराखण्ड में लगातार सड़क हादसे हो रहे हैं। आए दिन सड़क हादसों में लोगों की जान जा रही है, बावजूद इसके लोग सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं। अधिकांश मामलों में तेज रफ्तार के कारण हादसे होते हैं। ताजा मामला ऊधम सिंह नगर जिले के सितारगंज से सामने आया है, यहां तिरंगा चौराहे पर शुक्रवार देर शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ है। इस दौरान एक 72 वर्षीय बुजुर्ग ट्रक की चपेट में आ गए। हादसे के बाद मौके पर ही उनकी मौत हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वहीं हादसे से स्थानीय लोगों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। मृतक का नाम विमल मंडल, निवासी बैगुल कॉलोनी बताया जा रहा है।