• Home
  • News
  • Big success: They used to cheat people by luring them with trading on social media! Police arrested two cyber thugs from Rajasthan and Jaipur, they used to cheat people in a clever way

बड़ी सफलताः सोशल मीडिया पर ट्रेडिंग का लालच देकर करते थे ठगी! पुलिस ने राजस्थान और जयपुर से गिरफ्तार किए दो साइबर ठग, शातिराना तरीके से बनाते थे ठगी का शिकार

  • Awaaz Desk
  • February 13, 2025 07:02 AM
Big success: They used to cheat people by luring them with trading on social media! Police arrested two cyber thugs from Rajasthan and Jaipur, they used to cheat people in a clever way

देहरादून। सोशल मीडिया पर शेयर मार्केट और ट्रेडिंग धोखाधड़ी करने वाले दो साइबर ठगों को पुलिस ने जयपुर और राजस्थान से गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी सोशल मीडिया पर विज्ञापन से लोगों को अलग-अलग व्हाट्सएप ग्रुपों में जोड़ते थे और अधिक मुनाफे का लालच देकर ठगी करते थे। आरोपियों ने लोगों से करीब 90 लाख की ठगी की है। बता दें कि नैनीताल निवासी पीड़ित ने सितम्बर 2024 में केस दर्ज कराया था। पीड़ित ने बताया कि अगस्त-सितम्बर 2024 में उन्होंने फेसबुक पर एक विज्ञापन देखा, जिसपर क्लिक करते ही एक अज्ञात व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ना बताया गया। ग्रुप में ऑनलाइन शेयर ट्रेडिंग के लिए प्रशिक्षित किया जाना बताया गया। ग्रुप में पहले से जुड़े लोगों ने अपने प्रॉफिट की धनराशि संबंधी स्क्रीनशॉट शेयर किए थे। पीड़ित को ऑनलाइन ट्रेडिंग में इन्वेस्टमेंट करने के लिए आरोपियों ने व्हाट्सएप के माध्यम से उपलब्ध कराए गए अलग-अलग बैंक खातों में करीब 90 लाख रुपये की धनराशि धोखाधड़ी से जमा कराई गई। विवेचना के दौरान साइबर थाना पुलिस टीम द्वारा मुकदमे में सामने में आए बैंक खातों और मोबाइल नंबरों का सत्यापन किया गया, जिसके बाद टीम ने घटना के मास्टरमाइंड और मुख्य आरोपी संतोष कुमार मीणा निवासी जयपुर, राजस्थान और नीरज कुमार मीणा को चिन्हित करते हुए आरोपियों की तलाश जारी की और गिरफ्तारी हेतु कई स्थानों पर दबिश दी गयी। साइबर टीम ने दोनों आरोपियों को जयपुर राजस्थान से गिरफ्तार किया है। 


संबंधित आलेख: