• Home
  • News
  • Chardham Yatra: Green card required for commercial vehicles! Application process starts today, know how to make the card

चारधाम यात्राः कमर्शियल वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड जरूरी! आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू, जानें कैसे बनेगा कार्ड

  • Awaaz Desk
  • April 11, 2025 05:04 AM
Chardham Yatra: Green card required for commercial vehicles! Application process starts today, know how to make the card

देहरादून। विश्व प्रख्यात चारधाम यात्रा आगामी 30 अप्रैल से शुरू होने जा रही है, जिसमें 30 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री, दो मई को केदारनाथ और चार मई को बदरीनाथ के कपाट खोले जाएंगे। चारधाम यात्रा के दौरान बड़ी संख्या में निजी एवं कमर्शियल वाहनों की आवाजाही उत्तराखंड में देखने को मिलती है, जिसकी वजह से उत्तराखंड में वायु प्रदूषण का ख़तरा भी बना रहता है। जिसके लिए राज्य सरकार ने कमर्शियल वाहनों के लिए ग्रीन कार्ड अनिवार्य किया है। उत्तराखंड परिवहन विभाग के ई-पोर्टल के ज़रिए कमर्शियल वाहन चालक ग्रीन कार्ड के लिए आवेदन कर सकते हैं। यह आवेदन की प्रक्रिया आज 11 अप्रैल से शुरू हो रही है। आरटीओ प्रवर्तन अधिकारी अनीता चमोला ने बताया कि 13 सीटर व उनके ऊपर के वाहनों को 15 दिन के लिए ग्रीन कार्ड दिया जाएगा, जबकि चारधाम के अलावा किसी और स्थान पर जाने वाले कमर्शियल वाहनों को भी 15 दिन के लिए ही ग्रीन कार्ड उपलब्ध होगा। 
ग़ौरतलब है बिना ग्रीन कार्ड के यात्रा सीज़न में कमर्शियल वाहनों का संचालन करना पूर्ण रूप से अवैध माना जाएगा और इसके लिए कड़ी कार्यवाही का प्रावधान भी परिवहन विभाग की ओर से निश्चित किया गया है। वही इस वर्ष 4 धाम में पिछले वर्षों की तुलना में अधिक श्रद्धालुओं के पहुंचने के क़यास लगाए जा रहे हैं, जिसके लिए परिवहन विभाग की ओर से पुख़्ता इंतज़ाम किए गए हैं। साथ ही नियमों का अनुपालन न किए जाने पर विभाग कड़ा रुख़ अपनाता हुआ नज़र आएगा। 


संबंधित आलेख: