• Home
  • News
  • Chardham Yatra: Sesame oil was poured for the Abhishekam of Lord Badri Vishal

चारधाम यात्राः भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए पिरोया गया तिलों का तेल

  • Awaaz Desk
  • April 22, 2025 10:04 AM
Chardham Yatra: Sesame oil was poured for the Abhishekam of Lord Badri Vishal

टिहरी। धरती पर बैकुंठ धाम कहे जाने वाले भगवान बद्री विशाल के अभिषेक के लिए नरेंद्रनगर स्थित राज महल में टिहरी की सांसद व महारानी राज्य लक्ष्मी शाह की अगुवाई में नगर की सुहागिन महिलाओं द्वारा व्रत रखते हुए पीले वस्त्र धारण कर मूसल-ओखली व सिलबट्टे से तिलों का तेल पिरोया गया। तिलों के इस तेल में विशेष जड़ी बूटी डालकर, खास बर्तन में तेज आंच में पकाने के बाद, चांदी के तेल कलश में परिपूरित किया जाता है। राजमहल में पहुंचे डिमरी केंद्रीय धार्मिक पंचायत बद्रीनाथ धाम के पुजारी तेल से परिपूरित कलश की विधिवत पूजा अर्चना करने के पश्चात राज परिवार सहित तेल पिरोने आई सुहागिन महिलाओं को भोग लगाने के पश्चात राज परिवार द्वारा तेल कलश (गाडू घड़ी) डिमरी केंद्रीय धार्मिक पंचायत को सौंपा जाएगा। इस दौरान नगर की 70 से अधिक सुहागिन महिलाओं द्वारा तिलों का तेल पिरोया गया। बताते चलें कि आज शाम को ही राज महल नरेंद्र नगर से सुशोभित रथ में तेल कलश की भव्य शोभा यात्रा राज महल से बद्रीनाथ धाम के लिए प्रस्थान करेगी। जो 3 मई को बद्रीनाथ धाम  पहुंचेगी और 4 मई प्रातः 6 बजे भगवान बद्रीनाथ धाम के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शनार्थ खोल दिए जाएंगे। तिलों का तेल पिरोने के साथ गाडू घड़ा तेल कलश शोभा यात्रा के साथ ही चार धाम यात्रा की शुरुआत मानी जाती है। 


संबंधित आलेख: