• Home
  • News
  • Nainital: Mock drill in ropeway! People trapped in trolley rescued, teams from various departments reached

नैनीतालः रोपवे में मॉकड्रिल! ट्राली में फंसे लोगों का किया रेस्क्यू, तमाम विभागों की टीमें पहुंची

  • Awaaz Desk
  • April 23, 2025 11:04 AM
 Nainital: Mock drill in ropeway! People trapped in trolley rescued, teams from various departments reached

नैनीताल। जिलाधिकारी के आदेशानुसार आज रोपवे नैनीताल में एक मॉक ड्रिल आयोजित की गई, जिसमें जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण, 15 एनडीआरएफ गदरपुर, रोपवे, कुमाऊं मंडल विकास निगम नैनीताल, अग्निशमन विभाग, स्थानीय पुलिस, एसडीआरएफ टीम राजभवन, विद्युत विभाग, स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा प्रतिभाग किया गया, जिसमें ट्राली में फंसे व्यक्तियों को रोप, स्ट्रैचर व अन्य उपकरणों की मदद द्वारा रेस्क्यू किया गया। असिस्टेंट कमांडेंट एनडीआरएफ आर एस धपोला द्वारा टीम का नेतृत्व किया गया। रेस्क्यू टीम में मनीष भाकुनी, प्रियांक पाण्डेय नवीन चंद्र, हीरा सिंह, डॉ. ओली आदि के द्वारा प्रतिभाग किया गया।


संबंधित आलेख: