• Home
  • News
  • DM Lalit Mohan Raiyal conducted a surprise raid in Haldwani Tehsil! Two private youths were found carrying out confidential work, and officials were reprimanded.

हल्द्वानी तहसील में डीएम ललित मोहन रयाल का औचक छापा! गोपनीय कार्य करते मिले दो प्राइवेट युवक, अधिकारियों को जमकर लगाई फटकार

  • Awaaz Desk
  • December 29, 2025 10:12 AM
DM Lalit Mohan Raiyal conducted a surprise raid in Haldwani Tehsil! Two private youths were found carrying out confidential work, and officials were reprimanded.

हल्द्वानी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने आज सोमवार को हल्द्वानी तहसील में औचक छापेमारी की। इस दौरान जिलाधिकारी ने न्यायालय से संबंधित फाइलों का कार्य दो निजी युवकों द्वारा किए जाने पर नाराजगी व्यक्त कर अधिकारियों को फटकार लगाई। डीएम के छापे के बाद तहसील परिसर में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। छापेमारी के दौरान जिलाधिकारी को तहसील में कई प्रकार की खामियां मिली। डीएम ने तहसीलदार से सवाल करते हुए कहा कि यदि ऐसी ही व्यवस्था चलती रही तो सिस्टम में सुधार कैसे होगा? जिलाधिकारी ने एडीएम विवेक राय को मौके पर बुलाकर पूरे मामले की गहन जांच के आदेश देते हुए सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए। डीएम ने स्पष्ट कहा कि इसी प्रकार की अनियमितताओं के कारण फर्जी प्रमाण पत्रों जैसे गंभीर मामले सामने आ रहे हैं। हालांकि इस मामले के सामने आने के बाद तहसील प्रशासन में हड़कंप मच गया। 


संबंधित आलेख: