उत्तराखण्डः ऊधम सिंह नगर में पुलिस को मिली बड़ी सफलता! नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म मामले में 10 हजार का इनामी शातिर बदमाश गिरफ्तार
रुद्रपुर। नाबालिग के अपहरण व दुष्कर्म मामले में गदरपुर पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लंबे समय से फरार चल रहे दस हजार के इनामी बदमाश विवेक दास को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस के मुताबिक विगत 19 मई 2025 को विवेक दास के खिलाफ अपहरण का दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज किया गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने तत्काल गिरफ्तारी के आदेश दिए और आरोपी पर दस हजार का इनाम घोषित किया। मामले में गदरपुर पुलिस ने आधुनिक तकनीक का प्रयोग करते हुए आरोपी की लोकेशन ट्रेस की। अयोध्या से फरार होकर पश्चिम बंगाल व बांग्लादेश बॉर्डर क्षेत्र में छिपने के प्रयास के बावजूद पुलिस टीम ने लगातार दबिश देकर आरोपी को 27 दिसंबर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस के मुताबिक आरोपी एक शातिर किस्म का अपराधी है, जिसके विरुद्ध पूर्व में कोर्ट के आदेश एनबीडब्ल्यूडी व कुर्की वारंट भी जारी हो चुके थे। टीम में संजय पाठक, मुकेश मिश्रा, पूनम रावत, जितेन्द्र मेहरा, रघुवर सिंह, भूपेन्द्र आर्या आदि मौजूद रहे।