• Home
  • News
  • Mahashivratri: Grand preparations in Bhimeshwar Mahadev temple of Bhimtal! A flood of faith will surge, know the special belief related to Dwapar era

महाशिवरात्रिः भीमताल के भीमेश्वर महादेव मंदिर में भव्य तैयारियां! उमड़ेगा आस्था का सैलाब, जानें द्वापर युग से जुड़ी खास मान्यता

  • Awaaz Desk
  • February 25, 2025 08:02 AM
Mahashivratri: Grand preparations in Bhimeshwar Mahadev temple of Bhimtal! A flood of faith will surge, know the special belief related to Dwapar era

नैनीताल। उत्तराखण्ड को देवभूमि कहा गया है यहां कण-कण में शिव  निवास करते हैं। ऐसा ही एक मंदिर नैनीताल के भीमताल में भीमेश्वर महादेव के नाम से स्थित है। जहां शिवरात्रि में श्रद्वालुओं द्वारा पूजा-अर्चना व जलाभिषेक किया जाता है। इस शिवरात्रि में मंदिर को दुल्हन की तरह सजाया गया है। मंदिर में श्रद्वालुओं का आना शुरु हो गया है। भीमताल का यह भीमेश्वर महादेव मंदिर द्वापर युग का है। कहा जाता है कि जब पांडवों द्वारा तपस्या की गयी तो शिवलिंग कि स्थापना हुई। अपनी गदा से भीम द्वारा धरती से पानी निकाल कर जलाभिषेक किया गया। बाद में चंद्र वंश के राजा कल्याण चंद्र ने इस मंदिर का निर्माण कराया। तभी से यहां भगवान शिव को पूजा जा रहा है, जिस कारण हर शिवरात्रि में यहां मेले का आयोजन होता है और श्रद्वालुओं द्वारा शिव की पूजा-अर्चना की जाती है।  शिव रात्रि में इस मंदिर में भक्तों का तांता लगा रहता है। लोगों की मान्यता है की यहा मांगी गयी मन्नत पूरी होती है, जिससे इस मंदिर में लोगों की अपार श्रद्वा है।


संबंधित आलेख: