• Home
  • News
  • Model Code of Conduct will be implemented in two districts of Uttarakhand! Date of Assembly by-election released

उत्तराखंड के दो जिलों में लागू होगी आचार संहिता! विधानसभा उपचुनाव की तिथि जारी

  • Tapas Vishwas
  • June 10, 2024 09:06 AM
Model Code of Conduct will be implemented in two districts of Uttarakhand! Date of Assembly by-election released

उत्तराखंड में लोकसभा चुनाव की आचार संहिता खत्म होने के साथ ही दो जिलों में हरिद्वार और चमोली में फिर आचार संहिता लागू होने जा रही है। चुनाव आयोग ने बदरीनाथ विधानसभा(चमोली) और मंगलौर विधानसभा(हरिद्वार) उप चुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है। बदरीनाथ के कांग्रेस विधायक राजेंद्र भंडारी ने लोकसभा चुनाव से ठीक पहले इस्तीफा दे दिया था। वह भाजपा में शामिल हो गए थे। इसके चलते बदरीनाथ विधानसभा खाली हो गई थी। मंगलौर के बसपा विधायक हाजी सरवत करीम अंसारी का निधन होने के बाद से यह सीट खाली है। लोकसभा चुनाव के साथ यहां उपचुनाव भी होने थे लेकिन इससे संबंधित याचिका हाईकोर्ट में लंबित होने के चलते चुनाव आयोग ने तिथि जारी नहीं की थी। अब उसका निस्तारण होने के  बाद आयोग ने तिथि जारी कर दी है।

यह है चुनाव कार्यक्रम
अधिसूचना जारी होने की तिथि- 14 जून
नामांकन की अंतिम तिथि - 21 जून
नामांकन पत्रों की जांच - 24 जून
नाम वापसी की अंतिम तिथि - 26 जून
विधानसभा उप चुनाव की तिथि - 10 जुलाई
मतगणना की तिथि - 13 जुलाई

 


संबंधित आलेख: