• Home
  • News
  • Uttarakhand: Former soldier shot himself! Sensation spread in the area, senior police officers reached the spot

उत्तराखण्डः पूर्व सैनिक ने खुद को मारी गोली! क्षेत्र में फैली सनसनी, मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी

  • Awaaz Desk
  • July 03, 2025 10:07 AM
Uttarakhand: Former soldier shot himself! Sensation spread in the area, senior police officers reached the spot

रुड़की। रूड़की से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां सिविल लाइंस कोतवाली क्षेत्र की डिफेंस कॉलोनी में उस वक्त हड़कंप मच गया, जब एक पूर्व सैनिक ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच शुरू कर दी है। मृतक की पहचान 40 वर्षीय कुलदीप त्यागी पुत्र ओमकार सिंह के रूप में हुई है। कुलदीप त्यागी डिफेंस कॉलोनी में अपने परिवार के साथ रहते थे। बताया जा रहा है कि उन्होंने आज अपने घर में रखी रायफल को गर्दन के पास लगाकर ट्रिगर दबा दिया। गोली चलने की आवाज सुनकर परिजन दौड़कर कमरे में पहुंचे तो वहां का मंजर देख उनके होश उड़ गए। कुलदीप त्यागी का शव लहूलुहान हालत में कमरे के अंदर पड़ा था। घटना की सूचना मिलते ही क्षेत्र में सनसनी फैल गई और मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई। पुलिस के मुताबिक मृतक कुलदीप त्यागी ने कुछ वर्ष पूर्व सेना से वीआरएस लिया था। मामले की जांच की जा रही है और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल ने बताया कि पूर्व सैनिक द्वारा गोली मारकर आत्महत्या करने की सूचना प्राप्त हुई है। सभी पहलुओं को ध्यान में रखते हुए जांच की जा रही है।


संबंधित आलेख: