• Home
  • News
  • 77th Republic Day: The tricolor was hoisted with pride in the line of duty! The national anthem resonated with a 21-gun salute, and the Vikas Yatra – a grand display of cultural diversity and military might.

77वां गणतंत्र दिवसः कर्तव्य पथ पर शान से फहराया तिरंगा! 21 तोपों की सलामी से गूंजा राष्ट्रगान, विकास यात्रा-सांस्कृतिक विविधता और सैन्य शक्ति की भव्य झलक

  • Awaaz Desk
  • January 26, 2026 05:01 AM
77th Republic Day: The tricolor was hoisted with pride in the line of duty! The national anthem resonated with a 21-gun salute, and the Vikas Yatra – a grand display of cultural diversity and military might.

नई दिल्ली। भारत आज सोमवार को अपना 77वां गणतंत्र दिवस मना रहा है। इस दौरान कर्तव्य पथ पर राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया, जिसके बाद स्वदेशी 105 मिमी लाइट फील्ड गन से दी गई 21 तोपों की गूंजदार सलामी के साथ राष्ट्रगान हुआ। इस खास मौके पर भारत की विकास यात्रा, सांस्कृतिक विविधता और सैन्य ताकत की झलक देखने को मिली। वहीं हाल ही में गठित नई सैन्य इकाइयों और ऑपरेशन सिंदूर में इस्तेमाल किए गए प्रमुख हथियार प्रणालियों के मॉडल भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं। यूरोपियन काउंसिल के अध्यक्ष एंटोनियो कोस्टा और यूरोपियन कमीशन की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हैं। इससे पहले कार्यक्रम की शुरुआत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा राष्ट्रीय युद्ध स्मारक जाकर शहीद सैनिकों को श्रद्धांजलि देने से हुआ। इसके बाद राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और मुख्य अतिथि राष्ट्रपति के अंगरक्षकों की सुरक्षा में पारंपरिक बग्घी में कर्तव्य पथ पहुंचे। वहीं समारोह के दौरान राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भारतीय वायुसेना के ग्रुप कैप्टन शुभांशु शुक्ला को अशोक चक्र से सम्मानित किया। उन्हें ये सम्मान आईएसएस में 18 दिनों तक रिसर्च के लिए दिया गया है, जो भारत के गगनयान मिशन में अहम साबित होगा। इधर 77वें गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि बनने पर उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने खुशी जाहिर की है। उन्होंने एक्स पर समारोह का वीडियो साझा कर लिखा, गणतंत्र दिवस समारोह में मुख्य अतिथि होना मेरे लिए जीवन भर का सम्मान है। एक सफल भारत विश्व को अधिक स्थिर, समृद्ध और सुरक्षित बनाता है।
 


संबंधित आलेख: