• Home
  • News
  • A major decision by the Congress High Command! Four Uttarakhand leaders have been given national responsibility and have been entrusted with the organization's creation campaign.

कांग्रेस हाईकमान का बड़ा फैसला! उत्तराखण्ड के 4 नेताओं को मिली राष्ट्रीय जिम्मेदारी, संगठन सृजन अभियान की कमान सौंपी गई

  • Awaaz Desk
  • January 25, 2026 12:01 PM
A major decision by the Congress High Command! Four Uttarakhand leaders have been given national responsibility and have been entrusted with the organization's creation campaign.

देहरादून। कांग्रेस हाईकमान ने उत्तराखण्ड के चार नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है। इस दौरान महिला कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्ष ज्योति रौतेला को नागालैंड, ऋषिकेश से ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सदस्य जयेंद्र रमोला को नागालैंड, जबकि बदरीनाथ विधायक लखपत बुटोला और अल्मोड़ा विधायक मनोज तिवारी को उत्तर प्रदेश में संगठन सृजन अभियान का पर्यवेक्षक बनाया गया है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के जनरल सेक्रेटरी केसी वेणुगोपाल की तरफ से बिहार, उत्तर प्रदेश, नागालैंड, गोवा, मणिपुर, मेघालय राज्यों के लिए आब्जर्वर नियुक्त किए गए हैं। उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के यह चारों नेता नागालैंड और उत्तर प्रदेश मे संगठन सृजन अभियान के तहत जिला अध्यक्षों के चयन की प्रक्रिया को पूरी करवाएंगे। प्रदेश प्रवक्ता डॉक्टर प्रतिमा सिंह ने बताया कि इस कार्यक्रम के तहत ऐसे लोगों की नियुक्ति की जा रही है जिन्हें जनता और पार्टी कार्यकर्ता चाहते हैं। उन्होंने कहा कि उत्तराखंड ऐसा चौथा राज्य रहा है जहां संगठन सृजन की प्रक्रिया शुरू की गई थी। उसी तर्ज पर अन्य राज्यों में भी इसी तरह की प्रक्रिया शुरू होनी है। ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी ने जिन छह राज्यों के लिए पर्यवेक्षकों की सूची जारी की है, उस सूची में उत्तराखंड कांग्रेस के चार नेताओं को जगह मिलना गर्व का विषय है।


संबंधित आलेख: