• Home
  • News
  • A commendable initiative: When a cancer-stricken student lost her hair, everyone in the school shaved their heads! The heartwarming video went viral on social media.

सराहनीय पहलः कैंसर पीड़ित छात्रा के झड़ गए बाल तो स्कूल में सभी ने मुंडवाए सिर! सोशल मीडिया पर वायरल हुआ दिल छूने वाला वीडियो

  • Awaaz Desk
  • January 20, 2026 08:01 AM
A commendable initiative: When a cancer-stricken student lost her hair, everyone in the school shaved their heads! The heartwarming video went viral on social media.

जोधपुर। यूं तो सोशल मीडिया पर हर रोज लाखों की तादात में तरह-तरह के वीडियो वायरल होते रहते हैं, लेकिन कभी-कभी कुछ ऐसे वीडियो भी सामने आते हैं, जिससे समाज को सीख मिलती है। ऐसा ही एक वीडियो इन दिनों सुर्खियां बटोर रहा है। खबरों के मुताबिक यह वायरल वीडियो राजस्थान के जोधपुर जिले का है। वीडियो में स्कूल से सभी बच्चों से लेकर टीचर तक अपने सिर के बाल मुंडवाए हुए नजर आ रहे हैं। जानकारी के मुताबिक स्कूल की एक छात्रा कैंसर से पीड़ित थी। कैंसर की थेरेपी की वजह से बच्ची काफी डिप्रेशन में रहने लगी थी। ऐसे में बच्ची का मनोबल न टूटे, इसके लिए स्कूल के सभी छात्र-छात्रा और टीचर ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए। फिलहाल सोशल मीडिया पर लोग इस पहल की सराहना कर रहे हैं और इसे मानवता व सहयोग की मिसाल बता रहे हैं। जानकारी के मुताबिक कैंसर पीड़ित छात्रा अपने बाल झड़ जाने की वजह से काफी डिप्रेशन में रहने लगी थी। ऐसे में छात्रा को अकेलापन न महसूस हो और उसे ऐसा न लगे कि वह अकेली ऐसी बच्ची है जिसके सिर पर बाल नहीं है, स्कूल के सभी सहपाठियों ने अपने सिर के बाल मुंडवा लिए। वीडियो में सभी बच्चे और टीचर एक साथ नजर आ रहे हैं, जो सामाजिक संवेदनशीलता और मानवीयता का उदाहरण पेश करता है। हालांकि अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि यह वीडियो जोधपुर के किस स्कूल का है और इसकी आधिकारिक पुष्टि भी नहीं हुई है। इस वीडियो को देखने के बाद सोशल मीडिया पर भावनाओं का सैलाब उमड़ पड़ा। यूजर्स कमेंट कर रहे हैं, ऐसी दोस्ती हर किसी को नसीब नहीं होती, यही असली सपोर्ट सिस्टम होता है। इन बच्चों से बहुत कुछ सीखने को मिलता है। एक अन्य टिप्पणी में लिखा था, सच्ची दोस्ती और इंसानियत से प्यार का मतलब है, जब कोई अपने सबसे बुरे दौर से गुजर रहा हो, तो उसका साथ देना। जब इन स्कूली लड़कियों ने एक कैंसर मरीज के लिए अपने बाल मुंडवाए, तो उन्होंने दिखाया कि दया सिर्फ बातों से नहीं, बल्कि काम, त्याग और एक-दूसरे का साथ देने से दिखती है। कई लोग कह रहे हैं कि आज के दौर में, जहां लोग छोटी-छोटी बातों पर रिश्ते तोड़ लेते हैं, वहां इस तरह की दोस्ती उम्मीद जगाती है। विशेषज्ञों के मुताबिक कैंसर जैसी गंभीर बीमारी में भावनात्मक सहारा इलाज जितना ही जरूरी होता है। अपनों का साथ मरीज को मानसिक मजबूती देता है और ठीक होने की उम्मीद को बढ़ाता है। इस वीडियो में दिखी दोस्ती उसी भावनात्मक ताकत का सबसे सुंदर उदाहरण है। कुल मिलाकर यह वायरल वीडियो सिर्फ एक भावुक पल नहीं, बल्कि एक बड़ा संदेश है, जब मुश्किल समय में कोई आपके साथ खड़ा हो, तो दर्द भी थोड़ा कम लगने लगता है। यह दोस्ती वाकई ऐसी है, जिसे देखकर इंटरनेट रो पड़ा।


संबंधित आलेख: