• Home
  • News
  • A major shift in Bihar politics: Tejashwi Yadav takes over the reins of the RJD! He has been appointed National Executive President, and the announcement was made in the presence of Lalu Yadav.

बिहार की राजनीति में बड़ा बदलावः आरजेडी की कमान तेजस्वी यादव के हाथ! राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष बनाए गए, लालू यादव की मौजूदगी में हुआ ऐलान

  • Awaaz Desk
  • January 25, 2026 09:01 AM
A major shift in Bihar politics: Tejashwi Yadav takes over the reins of the RJD! He has been appointed National Executive President, and the announcement was made in the presence of Lalu Yadav.

पटना। पटना में आज राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) की बैठक में तेजस्वी यादव को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गयी है। तेजस्वी यादव को राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष चुन लिया गया है। सूत्रों ने बताया कि तेजस्वी को पार्टी का कार्यकारी अध्यक्ष बनाए जाने का प्रस्ताव आरजेडी महासचिव भोला यादव ने रखा, जिस पर पार्टी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी ने सर्वसम्मति से मोहर लगा दी। इस बैठक में आरजेडी प्रमुख लालू यादव, राबड़ी देवी, संजय यादव और मीसा भारती समेत आरजेडी के तमाम पदाधिकारी शामिल हुए। वहीं बैठक में जाने से पहले आरजेडी के नेताओं ने मीडिया से बातचीत में कहा था कि अगर तेजस्वी यादव को कार्यकारी अध्यक्ष बनाने का प्रस्ताव आता है तो उसका पूर्ण समर्थन किया जाएगा। साथ ही बैठक में संगठन को मजबूत करने पर चर्चा होगी और हम चुनाव क्यों हारे इसकी भी समीक्षा होगी। वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया, एक नए युग का उदय! श्री तेजस्वी यादव जी को राष्ट्रीय जनता दल का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। आरजेडी के प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष की मंजूरी के बाद, विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव को पार्टी का राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त करने का प्रस्ताव रखा गया। पूरी समिति ने सर्वसम्मति से इस प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया और आज से तेजस्वी जी पार्टी और राष्ट्रीय अध्यक्ष के दिशानिर्देशों का पालन करते हुए पार्टी के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष के रूप में कार्यभार संभालेंगे।
 


संबंधित आलेख: