• Home
  • News
  • Heavy snowfall in Uttarakhand has transformed the landscape of Kedar Valley! Kedarnath shrine is covered in a four-foot blanket of snow, with temperatures dropping below zero.

उत्तराखण्ड में भारी बर्फबारी से बदली केदारघाटी की तस्वीर! चार फीट बर्फ की चादर में ढका केदारनाथ धाम, तापमान शून्य से नीचे

  • Awaaz Desk
  • January 24, 2026 12:01 PM
Heavy snowfall in Uttarakhand has transformed the landscape of Kedar Valley! Kedarnath shrine is covered in a four-foot blanket of snow, with temperatures dropping below zero.

रुद्रप्रयाग। केदारघाटी में बर्फबारी के बाद जनजीवन पूरी तरह प्रभावित नजर आ रहा है। यहां बाबा केदारनाथ धाम और आसपास के क्षेत्रों में कई फीट तक बर्फ जमी हुई है और तापमान शून्य डिग्री से नीचे पहुंच गया है। बर्फबारी से जहां कड़ाके की ठण्ड पड़ रही है, वहीं रुद्रप्रयाग पुलिस एवं आईटीबीपी के जवान सुरक्षा व्यवस्था में मुस्तैदी से डटे हुए हैं। इधर बर्फ जमने के कारण केदारनाथ धाम के सभी पैदल मार्ग पूरी तरह से बंद हो गए हैं। गौरतलब है कि शुक्रवार को मौसम ने करवट बदली, जिसके बाद तमाम जगहों पर बर्फबारी हुई। बर्फबारी के चलते पूरी केदार नगरी लगभग चार फीट मोटी बर्फ की चादर में ढक गई है। केदारनाथ मंदिर प्रांगण में घुटनों तक बर्फ जमा होने से क्षेत्र में अत्यधिक ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। भारी बर्फबारी के चलते धाम तक पहुंचने वाले सभी पैदल रास्ते अवरुद्ध हो गए हैं, जिससे आवागमन पूरी तरह ठप हो गया है। हालांकि बर्फबारी से केदार नगरी की प्राकृतिक सुंदरता और अधिक निखर कर सामने आई है। इधर केदारनाथ धाम में तैनात पुलिस और आईटीबीपी के जवान भारी बर्फबारी के बावजूद मंदिर परिसर तथा आसपास के संवेदनशील क्षेत्रों की निरंतर निगरानी कर रहे हैं। धाम की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाए रखने के लिए जवान बर्फ के बीच लगातार गश्त कर रहे हैं। कड़ाके की ठंड और विषम भौगोलिक परिस्थितियों के बावजूद सुरक्षा बलों के मनोबल में कोई कमी नहीं है। बर्फबारी के कारण आवागमन मार्गों पर जमी बर्फ को हटाने तथा व्यवस्थाओं को सुचारू बनाए रखने में जवान लगातार सहयोग कर रहे हैं।
 


संबंधित आलेख: