• Home
  • News
  • A massive fire in Chamoli caused widespread panic! A fire broke out late last night in Mehargaon Kailashpur in the Niti Valley, destroying four or five residential houses.

चमोली में भीषण अग्निकाण्ड से मचा हड़कंप! नीती घाटी के मेहरगांव कैलाशपुर में देर रात लगी आग, 4-5 आवासीय मकान जलकर हुए खाक

  • Awaaz Desk
  • December 18, 2025 06:12 AM
A massive fire in Chamoli caused widespread panic! A fire broke out late last night in Mehargaon Kailashpur in the Niti Valley, destroying four or five residential houses.

चमोली। चमोली जिले में नीती घाटी के मेहरगांव कैलाशपुर में देर रात एक बड़ा अग्निकाण्ड हो गया। यहां आग लगने से कई आवासीय मकान स्वाह हो गए। बता दें कि मेहरगांव मलारी गांव से करीब 4 किलोमीटर आगे नीती घाटी में स्थित है। मलारी के लोगों ने गांव से आग की लपटें उठती देखी तो पुलिस प्रशासन को इसकी सूचना दी। जिसके बाद फायर सर्विस के साथ पुलिस और आईटीबीपी की टीम मौके पर पहुंचे। इस दौरान कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। बताया जा रहा है कि अग्निकाण्ड में 4 से 5 मकान पूरी तरह जलकर नष्ट हो चुके हैं। आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट आग लगने का कारण हो सकता है। राहत की बात ये रही कि जिस मेहरगांव में आग लगी, वहां इन दिनों लोग नहीं रहते हैं। दरअसल मेहरगांव उच्च हिमालय में चीन के कब्जे वाले तिब्बत बॉर्डर के पास बसा है। नीती घाटी में सर्दियों के 6 महीने जीवन यापन करना मुश्किल हो जाता है। यहां खूब बर्फबारी होती है। जल स्रोत भी जम जाते हैं। ऐसे में यहां के लोग ठंड के 6 महीने निचले इलाके में चले जाते हैं। ये पलायन करीब 6 महीने के लिए होता है। गर्मी की शुरुआत में ये लोग रिवर्स माइग्रेशन करके अपने गांव में वापसी करते हैं। इस कारण देर रात लगी आग से कोई जनहानि या पशु हानि नहीं हुई। हालांकि संपत्ति को काफी नुकसान पहुंचा है।


संबंधित आलेख: