• Home
  • News
  • Uttarakhand: Terrifying bear attack in Tehri! Young man carrying goat attacked, narrowly escaping death.

उत्तराखण्डः टिहरी में भालुओं का खौफनाक हमला! बकरी लेकर जा रहे युवक पर बोला धावा, बाल-बाल बची जान

  • Awaaz Desk
  • December 17, 2025 10:12 AM
Uttarakhand: Terrifying bear attack in Tehri! Young man carrying goat attacked, narrowly escaping death.

टिहरी। उत्तराखण्ड में जंगली जानवरों का आतंक बदस्तूर जारी है। आए दिन गुलदार और भालू लोगों को निशाना बना रहे हैं। ताजा मामला टिहरी से सामने आया है, यहां एक व्यक्ति पर दो भालुओं ने अचानक हमला बोल दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत का माहौल बना हुआ है। जानकारी के अनुसार नरेंद्र नगर थाना की आगरा खाल चौकी के अंतर्गत चलड गांव के कद्दू खाल निवासी विजेंद्र पुत्र प्रेम सिंह बकरी लेकर आगरा खाल आ रहे थे। इसी दौरान उस पर दो भालुओं ने अचानक हमला कर दिया। इस दौरान बिजेन्द्र ने हिम्मत दिखाते हुए भालुओं को भगाया। लेकिन हमले में उनके गले, कंधे, पीठ पर काफी चोट आई। भालुओं के हमले से चीखने चिल्लाने की आवाज पर क्षेत्रीय ग्रामीण एवं पीड़ित के साथी घटना स्थल पर पहुंचे, तब तक भालू वहां से भाग निकले। पीड़ित को एंबुलेंस के माध्यम से श्री देव सुमन राजकीय उप जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया, जहां पर उपचार के बाद उसकी हालत खतरे से बाहर बताई गई है। घटना की सूचना पर तहसीलदार नरेंद्र नगर अयोध्या प्रसाद उनियाल वन क्षेत्राधिकारी विवेक जोशी प्रभाग्य वन अधिकारी नरेंद्र नगर दिगांथ नायक घटनास्थल पर पहुंचे और जानकारी जुटाई। इधर इस घटना के बाद ग्रामीण भयभीत हैं। 
 


संबंधित आलेख: