• Home
  • News
  • Big news: A sensitive controversy erupts in Moradabad, Uttar Pradesh, involving schoolgirls! Tensions escalate after allegations of being forced to wear burqas escalate, leading to an FIR against five female students.

बड़ी खबरः यूपी के मुरादाबाद में स्कूल छात्राओं से जुड़ा संवेदनशील विवाद! जबरन बुर्का पहनाने के आरोप से बढ़ा तनाव, पांच छात्राओं पर एफआईआर

  • Awaaz Desk
  • January 24, 2026 08:01 AM
Big news: A sensitive controversy erupts in Moradabad, Uttar Pradesh, involving schoolgirls! Tensions escalate after allegations of being forced to wear burqas escalate, leading to an FIR against five female students.

मुरादाबाद। यूपी के मुरादाबाद से एक हैरान और परेशान करने वाला मामला सामने आया है, यहां एक हिंदू छात्रा को कथित तौर पर 5 मुस्लिम लड़कियों ने जबरदस्ती बुर्का पहनाने की कोशिश की। इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसके बाद हिन्दूवादी संगठनों में खासा रोष देखने को मिल रहा है। पीड़ित लड़की का परिवार आरोप लगा रहा है कि यह धर्मांतरण का दबाव बनाने की साजिश थी और इसमें लव जिहाद या धर्मांतरण गैंग का हाथ हो सकता है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एफआईआर दर्ज कर ली है और जांच शुरू कर दी है। मामला मुरादाबाद के बिलारी कस्बे के एक मोहल्ले का है। सभी लड़कियां एक ही स्कूल में 12वीं कक्षा में पढ़ती हैं और साथ में ट्यूशन भी जाती हैं। घटना 14 जनवरी की बताई जा रही है, जब कोचिंग से लौटते समय मुस्लिम लड़कियों ने हिंदू छात्रा को घेर लिया और जबरन बुर्का पहनाने की कोशिश की। इस दौरान उन्होंने लड़की से कथित तौर पर कहा कि उसे बुर्का पहनने पर अच्छा लगेगा। लड़की ने पहले मना किया, लेकिन दबाव में आ गई।

रिपोर्ट्स के मुताबिक पीड़ित छात्रा घर पहुंचकर रोने लगी और अपने भाई को पूरी बात बताई। भाई ने बताया कि मुस्लिम छात्राओं ने उसकी बहन से कहा था कि हिंदू धर्म छोड़कर इस्लाम कबूल कर लो, इसके बाद तुम्हारी किस्मत बदल जाएगी। भाई का कहना है कि यह एक सोची-समझी साजिश लगती है, जिसमें उसकी बहन को इस्लाम कबूल कराने की कोशिश की जा रही थी। परिवार का आरोप है कि ये मुस्लिम लड़कियां किसी लव जिहाद या धर्मांतरण गैंग से जुड़ी हो सकती हैं। इसके बाद भाई ने थाने जाकर तहरीर दी और एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है। बिलारी थाने में पांचों नामजद मुस्लिम छात्राओं के खिलाफ उत्तर प्रदेश के एंटी-कन्वर्जन कानून की धारा 3 समेत अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज, पीड़िता के बयान और अन्य सबूतों के आधार पर निष्पक्ष जांच की जा रही है। जांच पूरी होने के बाद आगे की कानूनी कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि अभी तक आरोपी लड़कियों की ओर से कोई बयान नहीं आया है। यह घटना सोशल मीडिया पर काफी चर्चा में है, जहां लोग इसे ग्रूमिंग या धार्मिक दबाव का मामला बता रहे हैं।


संबंधित आलेख: