• Home
  • News
  • Bihar: A midnight commotion erupted at the Darbhanga juvenile home. 12 juvenile inmates attacked a security guard and scaled a wall; five were arrested.

बिहारः दरभंगा के बाल सुधार गृह से आधी रात मचा हड़कंप! 12 बाल बंदियों ने सुरक्षाकर्मी पर हमला कर दीवार फांदी, 5 पकड़े गए

  • Awaaz Desk
  • November 05, 2025 06:11 AM
 Bihar: A midnight commotion erupted at the Darbhanga juvenile home. 12 juvenile inmates attacked a security guard and scaled a wall; five were arrested.

दरभंगा। बिहार के दरभंगा से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां लहेरियासराय स्थित बाल सुधार गृह में मंगलवार देर रात 12 बाल बंदी ड्यूटी पर तैनात रात्रि गार्ड पर हमला कर दीवार फांदकर फरार हो गए। इस घटना से प्रशासन में हड़कंप मचा हुआ है। सूत्रों के मुताबिक गार्ड पर हमला करने के बाद सभी बाल कैदी सुधार गृह की दीवार कूदकर भाग निकले। इस दौरान बाहर मौजूद कुछ लोगों ने पूरी घटना का वीडियो मोबाइल में कैद कर लिया, जिसमें सभी बच्चे दीवार फांदते हुए दिखाई दे रहे हैं। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने देर रात सर्च ऑपरेशन चलाया और 12 में से 5 बाल बंदियों को फिर से पकड़ लिया, जबकि 7 अभी भी फरार बताए जा रहे हैं। दरभंगा के एसएसपी जगन्नाथ रेड्डी ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि बीती रात बाल सुधार गृह से 12 कैदी फरार हुए थे। पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए पांच को गिरफ्तार कर लिया है और बाकी सात की तलाश जारी है। सभी की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गौरतलब है कि हाल के महीनों में दरभंगा का यह बाल सुधार गृह कई विवादों में रहा है। पिछले तीन महीनों में यहां तीन बाल बंदियों ने आत्महत्या की थी, जो सुधार गृह में लाए जाने के एक सप्ताह के भीतर ही हुई थी। इन सभी मामलों में पुलिस जांच की बात कहती रही है, लेकिन अब एक साथ 12 बाल कैदियों के फरार होने से सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं।


संबंधित आलेख: