• Home
  • News
  • Bihar election results send RJD into a tailspin! Lalu Yadav's daughter Rohini Acharya announces retirement from politics and severing ties with her family.

बिहार चुनाव परिणाम के बाद आरजेडी में भूचाल! लालू यादव की बेटी रोहिणी आचार्य ने राजनीति से संन्यास और परिवार से नाता तोड़ने का किया ऐलान

  • Awaaz Desk
  • November 15, 2025 11:11 AM
Bihar election results send RJD into a tailspin! Lalu Yadav's daughter Rohini Acharya announces retirement from politics and severing ties with her family.

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार में खलबली मची हुई है। पहले बेटे तेज प्रताप ने नतीजे आने पर तेजस्वी को फेलस्वी करार देते हुए पीएम नरेंद्र मोदी और एनडीए नेताओं की जमकर तारीफ की। वहीं अब बेटी रोहिणी आचार्य ने शनिवार को सोशल मीडिया पर पोस्ट कर राजनीति छोड़ने और अपने परिवार से नाता तोड़ने की घोषणा कर दी। चुनाव नतीजों में एनडीए ने भारी जीत दर्ज करते हुए 202 सीटें हासिल की थीं, जबकि महागठबंधन 35 सीटों पर सिमट गया। रोहिणी ने अपने बयान में चौंकाने वाला दावा करते हुए कहा कि संजय यादव और रमीज ने उन्हें ऐसा करने के लिए कहा था और अब वह सारी गलती और सारे आरोप अपने ऊपर ले रही हैं। रोहिणी ने एक्स पर लिखा कि मैं राजनीति छोड़ रही हूं और अपने परिवार से नाता तोड़ रही हूं। संजय यादव और रमीज ने मुझसे यही करने को कहा था और मैं सारा दोष अपने ऊपर ले रही हूं। वहीं पार्टी या परिवार की ओर से अब तक इस पर औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है, लेकिन आरजेडी खेमे में इस पोस्ट को लेकर चर्चा तेज है। खबरों के मुताबिक संजय यादव आरजेडी से राज्यसभा सांसद हैं और तेजस्वी यादव के सबसे भरोसेमंद सहयोगियों में से एक हैं। वहीं रमीज तेजस्वी के पुराने दोस्त बताए जाते हैं जो पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के एक राजनीतिक परिवार से ताल्लुक रखते हैं।
 


संबंधित आलेख: