• Home
  • News
  • Bihar: Nitish Kumar speaks directly to the public, saying, "Bihari" is now a symbol of pride.

बिहारः नीतीश कुमार का जनता से सीधा संवाद! बोले- ‘बिहारी’ अब गर्व का प्रतीक

  • Awaaz Desk
  • November 01, 2025 07:11 AM
 Bihar: Nitish Kumar speaks directly to the public, saying, "Bihari" is now a symbol of pride.

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक वीडियो संदेश जारी कर राज्यवासियों से संवाद किया। उन्होंने कहा कि वर्ष 2005 से लगातार बिहार की सेवा करने का अवसर जनता ने उन्हें दिया है और इस दौरान राज्य में विकास व सामाजिक सौहार्द को प्राथमिकता दी गई है। कहा कि जब हमने शासन संभाला था, तब ‘बिहारी’ कहलाना एक अपमान माना जाता था। हमने ईमानदारी और पूरी मेहनत से काम किया। आज ‘बिहारी’ कहलाना गर्व की बात है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि सरकार ने हर वर्ग के लिए समान रूप से काम किया है। चाहे हिंदू हों या मुस्लिम, सवर्ण, पिछड़े, अति-पिछड़े, दलित या महादलित सबके विकास के लिए काम हुआ है। मैंने अपने परिवार के लिए कुछ नहीं किया, केवल जनता की सेवा की है। सीएम नीतीश ने राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (एनडीए) को बिहार के विकास की कुंजी बताया। उन्होंने कहा कि केन्द्र और राज्य दोनों जगह एनडीए की सरकार होने से विकास की रफ्तार और तेज हुई है। बिहार में अब विकास के साथ-साथ कानून-व्यवस्था भी मजबूत हुई है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह वीडियो संदेश सोशल मीडिया पर जारी किया गया है।


संबंधित आलेख: