बिहारः तेजस्वी का दावा- 95 से भी बेहतर फीडबैक, 18 को शपथ! बोले- महागठबंधन का क्लीन स्वीप तय
पटना। बिहार में विधानसभा चुनाव के दोनों चरण पूरे हो चुके हैं। इस बीच महागठबंधन के नेता तेजस्वी यादव का बयान सामने आया है। उन्होंने महागठबंधन के सभी कार्यकर्ताओं और जनता का आभार जताते हुए कहा कि हमने फीडबैक लिया है, बेहद पॉजिटिव सूचना मिली है। 95 के चुनाव से भी बेहतर फीडबैक मिला है। इस बार बदलाव होने जा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि 18 को शपथ होगी, हमने पहले भी कहा था, ये होने जा रहा है। लोग कतार में खड़े थे और एग्जिट पोल आ जाता है। जो अधिकारी मतगणना में लगे हुए हैं उन पर दबाव के लिए यह सर्वे लाये गए हैं। काउंटिंग के दिन के लिए दवाब बनाने के लिए मीडिया प्रॉपगेंडा चलाया जा रहा है। तेजस्वी यादव ने कहा कि 2020 से 72 लाख लोगों ने वोट किया है, हर विधानसभा में 29500 अधिक वोट पड़े है, ये वोट फॉर चेंज है। प्रशासन के लोगों पर दबाव डालने की रणनीति है, हकीकत बिहार की जनता समझती है। काउंटिंग को स्लो किया जाए, यह कोशिश की जाएगी। तेजस्वी यादव ने कहा कि जहां बम ब्लास्ट होगा, वहां कोई कार्रवाई नहीं करेंगे। लोकतंत्र की हत्या के लिए यह लोग मिलिट्री से फ्लैग मार्च बिहार के सभी जिलों में करवाएंगे, ताकि एक दहशत लोगों के बीच पैदा हो सके। इस बार क्लीन स्वीप हम लोग हो रहे हैं। वहीं आरजेडी ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट करके भी ये बात कही, धरातल से मिल रही विश्वस्त सूचनाएं बिहार में महागठबंधन सरकार बनने की ओर ही इंगित कर रही हैं! जनता मुस्तैद है! गोदी मीडिया के बहकावे में नहीं आएगी!