• Home
  • News
  • Bihar: Tragedy strikes the family of former BSP candidate Naveen Kushwaha in Purnia! His wife and daughter, along with three others, die in suspicious deaths; doctors make a shocking revelation.

बिहारः पूर्णिया में बसपा के पूर्व प्रत्याशी नवीन कुशवाहा के परिवार में त्रासदी! पत्नी और बेटी संग तीनों की संदिग्ध मौत, डॉक्टरों ने किया बड़ा खुलासा

  • Awaaz Desk
  • November 05, 2025 07:11 AM
Bihar: Tragedy strikes the family of former BSP candidate Naveen Kushwaha in Purnia! His wife and daughter, along with three others, die in suspicious deaths; doctors make a shocking revelation.

पूर्णिया। बिहार के पूर्णिया से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां बसपा के पूर्व लोकसभा प्रत्याशी और शहर के जाने-माने व्यवसायी नवीन कुशवाहा समेत उनके परिवार के तीन सदस्यों की संदिग्ध मौत हो गई। यह घटना खजांची हाट थाना क्षेत्र के यूरोपियन कॉलोनी की है। तीनों की मौत शहर के एक निजी अस्पताल में हुई है। नवीन कुशवाहा खाद बीज के बड़े व्यवसायी थे। उन्होंने 2009 में बसपा से पूर्णिया लोकसभा चुनाव लड़ा था, जबकि 2010 में धमदाहा से निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ा था। मृतकों की पहचान नवीन कुशवाहा, उनकी पत्नी कंचन माला, बेटी तनु प्रिया के रूप में हुई है। घटना की सूचना मिलते ही एसपी स्वीटी सहरावत समेत कई थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है। मौत के कारणों को लेकर फिलहाल दो विरोधाभासी बयान सामने आए हैं। घटना के बाबत मृतक नवीन कुशवाहा के भाई जदयू नेता निरंजन कुशवाहा ने कहा कि पहले बेटी तनु प्रिया घर में गिर गई थी। उन्हीं को बचाने के दौरान पिता नवीन कुशवाहा भी गिर गया, जबकि सदमे के कारण उनकी पत्नी कंचन माला की भी मौत हो गई। वहीं अस्पताल के डायरेक्टर डॉक्टर बीएन कुमार ने कहा कि नवीन कुशवाहा के गले में फांसी के फंदे का निशान है। वहीं उनकी बेटी तनु प्रिया के सिर के पीछे चोट का निशान है, जबकि उनकी पत्नी कंचन माला के शरीर में किसी तरह का निशान नहीं है। उन्होंने कहा कि देखने से लगता है कि नवीन कुशवाहा ने फांसी का फंदा लगाकर खुदकुशी की है, जबकि पत्नी की सदमे के कारण मौत हुई है। डॉक्टर ने कहा कि सबसे पहले बेटी तनु प्रिया को गंभीर हालत में 7ः30 बजे अस्पताल लाया गया। उसके बाद पत्नी को फिर अंत में नवीन कुशवाहा को करीब 8ः00 बजे अस्पताल लाया गया। जिस समय यह घटना हुई दोनों बेटे घर में ही थे। बेटे ने ही तीनों को अस्पताल पहुंचाया। कुछ देर के बाद तीनों की बारी-बारी से मौत हो गई। 


संबंधित आलेख: