• Home
  • News
  • Bihar: Tragic road accident in Muzaffarpur, father and son killed, bike riders crushed by unknown vehicle

बिहार: मुजफ्फरपुर में दर्दनाक सड़क हादसा, पिता-पुत्र की मौत, अज्ञात वाहन ने बाइक सवारों को रौंदा

  • Tapas Vishwas
  • October 08, 2025 11:10 AM
Bihar: Tragic road accident in Muzaffarpur, father and son killed, bike riders crushed by unknown vehicle

बिहार:मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट प्रखंड के बेनीबाद थाना क्षेत्र में देर रात हुए एक भीषण सड़क हादसे में पिता और पुत्र की मौके पर ही मौत हो गई। यह हादसा एनएच-27 पर पिरौंधा गांव के पास हुआ। बताया जा रहा है कि एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार पिता-पुत्र को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए और बाद में उनकी मौत हो गई। मृतकों की पहचान मो. हुसैन (35 वर्ष) और उनके बेटे मो. रेहान (13 वर्ष) के रूप में हुई है। दोनों बेनीबाद से अपने घर लौट रहे थे, तभी तेज रफ्तार वाहन ने उन्हें रौंद दिया और चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मुजफ्फरपुर मेडिकल कॉलेज भेज दिया। बताया जा रहा है कि मृतक मो. हुसैन की बेनीबाद में टेलरिंग की दुकान थी। वह देर रात दुकान बंद कर घर लौट रहे थे, तभी यह हादसा हुआ। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मृतक दरभंगा जिले के रहने वाले थे और कई वर्षों से मुजफ्फरपुर के बेनीबाद थाना क्षेत्र में रह रहे थे। इस पूरे मामले पर बेनीबाद थाना प्रभारी साकेत सार्दुल ने बताया कि देर रात एक अज्ञात वाहन ने बाइक सवार दो लोगों को टक्कर मारी, जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे। इलाज के दौरान दोनों की मौत हो गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। अज्ञात वाहन की पहचान की जा रही है और मामले में आगे की कार्रवाई जारी है। मृतक आपस में पिता और पुत्र थे।


संबंधित आलेख: