• Home
  • News
  • Bihar: Union Minister of State for Agriculture Ram Nath Thakur diagnosed with viral fever and typhoid! Referred to Patna by air ambulance

बिहारः केंद्रीय कृषि राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर को वायरल बुखार और टाइफाइड! एयर एंबुलेंस से पटना रेफर

  • Awaaz Desk
  • September 19, 2025 01:09 PM
 Bihar: Union Minister of State for Agriculture Ram Nath Thakur diagnosed with viral fever and typhoid! Referred to Patna by air ambulance

भागलपुर। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री रामनाथ ठाकुर की तबीयत गुरुवार रात अचानक बिगड़ गई। जांच में उन्हें वायरल बुखार और टाइफाइड होने की पुष्टि हुई है। इसके अलावा उन्हें लूज मोशन की भी गंभीर शिकायत थी। डॉक्टरों की सलाह पर शुक्रवार दोपहर करीब 2 बजे उन्हें एयर एंबुलेंस से बेहतर इलाज के लिए पटना भेजा गया। मंत्री रामनाथ ठाकुर गुरुवार को भागलपुर के नाथनगर विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत जगदीशपुर में आयोजित एनडीए कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल होने आए थे। रात में ही उनकी तबीयत खराब हो गई। जवाहरलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक डॉ. रवि आनंद, डॉ. आनंद सिन्हा और डॉ. अमरेंद्र सिंह ने सर्किट हाउस में उनका इलाज किया। डॉ. आनंद सिन्हा ने बताया कि मंत्री पहले से ही ब्लड प्रेशर, डायबिटीज और प्रोस्टेट की बीमारी से पीड़ित हैं, लेकिन फिलहाल उनकी स्थिति नियंत्रण में है। शुरुआत में मंत्री ने भागलपुर में ही इलाज कराने की इच्छा जताई थी, लेकिन डॉक्टरों और जिला प्रशासन ने बेहतर सुविधा को देखते हुए उन्हें पटना रेफर करने का निर्णय लिया। भागलपुर के डीएम डॉ. नवल किशोर चौधरी ने एयर एंबुलेंस की व्यवस्था कराई। पटना तक की यात्रा के दौरान चिकित्सक डॉ. अशोक सिंह और डॉ. अमरेंद्र उनके साथ रहे। मंत्री रामनाथ ठाकुर पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर के पुत्र हैं और वर्तमान में जदयू कोटे से केंद्र सरकार में कृषि एवं किसान कल्याण राज्यमंत्री हैं।
 


संबंधित आलेख: