• Home
  • News
  • BJP gains new leadership: Nitin Nabin, with two decades of organizational experience, will take charge of the party! PM Modi said, "I'm a worker, he's my boss."

बीजेपी को मिला नया नेतृत्वः दो दशक के संगठनात्मक अनुभव वाले नितिन नबीन संभालेंगे पार्टी की कमान! पीएम मोदी बोले- मैं कार्यकर्ता, वे मेरे बॉस

  • Awaaz Desk
  • January 20, 2026 10:01 AM
BJP gains new leadership: Nitin Nabin, with two decades of organizational experience, will take charge of the party! PM Modi said, "I'm a worker, he's my boss."

नई दिल्ली। नितिन नबीन आज मंगलवार को भाजपा के 12वें राष्ट्रीय अध्यक्ष बन गए हैं और उन्होंने कार्यभार संभाल लिया है। बिहार सरकार में मंत्री रहे नितिन नबीन पटना के बांकीपुर से लगातार पांच बार के विधायक हैं। बिहार विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने चुनाव आयोग के सामने पेश किए गए हलफनामे में अपनी संपत्ति का ब्योरा शेयर किया था, जिसके मुताबिक 12वीं तक पढ़ाई करने वाले नितिन नबीन की नेटवर्थ 3 करोड़ रुपये से ज्यादा है। बिहार की राजनीति में नितिन नबीन बड़ा नाम हैं और 2006 के उपचुनाव जीतने के बाद उन्होंने 2010, 2015, 2020 और 2025 के विधानसभा चुनावों में लगातार जीत दर्ज की है। नए अध्यक्ष के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें माला पहनाई। मोदी ने 55 मिनट के भाषण में कहा कि भाजपा ऐसी पार्टी है, जहां लोगों को लगता होगा कि मोदी जी इतनी छोटी उम्र में मुख्यमंत्री बन गए। हेड ऑफ द गवर्नमेंट बन गए हैं। इन सबसे बड़ी चीज है कि मैं बीजेपी का कार्यकर्ता हूं। मैं मानता हूं कि नितिन जी मेरे बॉस हैं, मैं कार्यकर्ता हूं। अब वे मेरे काम का आकलन करेंगे। वहीं बतौर अध्यक्ष नितिन नबीन का पहला भाषण करीब 20 मिनट का रहा। उन्होंने कहा कि हम ऐसे राजनीतिक दल से जुड़े हैं, जहां राजनीति सत्ता नहीं, साधना है। राजनीति भोग नहीं, त्याग है। राजनीति ऐशो-आराम नहीं, तपस्या है। राजनीति कोई पदभार नहीं, उत्तरदायित्व है। राष्ट्रीय अध्यक्ष के रूप में मेरा निर्वाचन एक साधारण कार्यकर्ता की असाधारण यात्रा को मिला सम्मान है। 

नितिन नबीन कौन हैं?
बीजेपी के भीतर के लोग, खासकर वे जो उनके साथ काम कर चुके हैं, उन्हें मेहनती, राजनीतिक रूप से जिज्ञासु और पार्टी प्रथम मानसिकता वाले व्यक्ति के रूप में बताते हैं। उन्हें जमीन से जुड़ा, सुलभ और समन्वय के व्यक्ति के रूप में देखा जाता है। नबीन की नियुक्ति केवल शीर्ष नेतृत्व के बीच विचारधारा की समानता सुनिश्चित करने के लिए नहीं है। 45 वर्ष की उम्र के बावजूद उनके पास लगभग दो दशक का संगठनात्मक अनुभव है। वे बिहार में पार्टी के युवा संगठन से शुरुआत करके चुनावी जिम्मेदारियों को निभाते हुए आगे बढ़े। इनमें एक अहम काम छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को पीछे कर बीजेपी को राज्य में सत्ता में वापस लाना भी शामिल है।


संबंधित आलेख: