• Home
  • News
  • Commendable: The youth of Mankot village in Bageshwar have given the village economy a new direction by adopting flower farming! They gained recognition due to the increasing demand for marigold flowers during Diwali.

सराहनीयः बागेश्वर के मनकोट गांव के युवाओं ने फूलों की खेती को अपनाकर गांव की अर्थव्यवस्था को दी नई दिशा! दीपावली पर गेंदा फूल की बढ़ती मांग से मिली पहचान

  • Awaaz Desk
  • October 22, 2025 03:10 PM
Commendable: The youth of Mankot village in Bageshwar have given the village economy a new direction by adopting flower farming! They gained recognition due to the increasing demand for marigold flowers during Diwali.

बागेश्वर। कहते हैं मेहनत और लगन से किया गया काम सफलता दिलाने के साथ-साथ प्रेरित भी करता है। कुछ ही ऐसा ही कर दिखाया बागेश्वर के मनकोट गांव के युवाओं ने। यहां के किसान राजेश चौबे ने फूलों की खेती को आजीविका का साधन बनाकर गांव की तस्वीर बदल दी है। विशेषकर दीपावली के अवसर पर उनकी गेंदा फूल की खेती की बड़ी मांग रहती है, जिससे उन्हें हर वर्ष अच्छी आय प्राप्त होती है। इस कार्य में उनके भाई भगत चौबे और मनोज चौबे भी सक्रिय सहयोग कर रहे हैं। राजेश चौबे की यह पहल न केवल उनके परिवार के लिए लाभदायक रही है, बल्कि उन्होंने गांव के 3-4 अन्य लोगों को भी रोजगार से जोड़ा है। साथ ही बागवानी से एवं स्वरोजगार योजनाओं का लाभ लेकर वे ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रहे हैं। दीपावली जैसे त्योहारों पर उनकी मेहनत से खिले फूल केवल सजावट नहीं करते, बल्कि आत्मनिर्भर भारत के सपने को साकार करने और गांव की खुशहाली बढ़ाने में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।


संबंधित आलेख: