• Home
  • News
  • A son brutally murdered his mother in Chandigarh! The house was painted with blood on Diwali; the family is from Uttarakhand.

चंडीगढ़ में बेटे ने की मां की बेरहमी से हत्या! दीपावली पर खून से रंगा घर, उत्तराखण्ड का रहने वाला है परिवार

  • Awaaz Desk
  • October 20, 2025 08:10 AM
A son brutally murdered his mother in Chandigarh! The house was painted with blood on Diwali; the family is from Uttarakhand.

देहरादून। चंडीगढ़ से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां दिवाली के दिन एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दी। महिला मूलरूप से उत्तराखण्ड के पौड़ी गढ़वाल की रहने वाली थी और हाल में चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में रहती थी। वारदात को अंजाम देने के बाद हत्यारोपी बेटा फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश में जुटी हुई है। मृतका की शिनाख्त सुशीला नेगी, मूल निवासी बरसी भटौली पौड़ी गढ़वाल उत्तराखंड रूप में हुई है। जानकारी के मुताबिक घटना सोमवार 20 अक्टूबर दीपावली के दिन सुबह की है। बताया जा रहा है कि सेक्टर 40 में सुशीला नेगी के पड़ोसियों की उनके घर से कुछ चिल्लाने की आवाज आई। शोर-शराबे की आवाज सुनकर पड़ोसी सुशीला नेगी के घर पहुंचे, लेकिन दरवाजा अंदर से बंद था। इसके बाद लोग छत के रास्ते घर में दाखिल हुए तो वहां का नजारा देखकर उनके होश उड़ गए। क्योंकि घर में 39 साल की सुशीला नेगी का खून से लथपथ हालत में शव पड़ा हुआ था। लोगों के आने से पहले सुशीला नेगी का बेटा रवि फरार हो चुका था। पड़ोसियों ने तत्काल मामले की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच पड़ताल और मौके से साक्ष्य एकत्र किए। पुलिस ने बताया कि आरोपी पंजाब यूनिवर्सिटी का मुलाजिम है। आरोपी की पत्नी और बेटी अलग रहती हैं। छह महीने पहले ही आरोपी रवि अपनी मां सुशीला नेगी के पास चंडीगढ़ के सेक्टर 40 में रहने आया था। पुलिस ने बताया कि आरोपी वारदात में प्रयोग किया गया चाकू भी अपने साथ ले गया। पुलिस ने इस मामले में टीमें गठित कर दी हैं। पुलिस का कहना है कि मृत महिला के बड़े बेटे और आरोपी रवि की पत्नी से भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी को जल्दी गिरफ्तार किया जाएगां। आरोपी मानसिक तौर पर परेशान है।


संबंधित आलेख: