• Home
  • News
  • DGP's office escapades! Video of indecent behavior with a woman in uniform goes viral, government suspends him

दफ्तर में डीजीपी की रंगरलियां! वर्दी में महिला संग अश्लील हरकत का वीडियो वायरल, सरकार ने किया निलंबित

  • Awaaz Desk
  • January 20, 2026 08:01 AM
DGP's office escapades! Video of indecent behavior with a woman in uniform goes viral, government suspends him

नई दिल्ली। कर्नाटक के डीजीपी रामचंद्र राव को सस्पेंड कर दिया गया है। सोशल मीडिया पर उनके कथित आपत्तिजनक वीडियो वायरल होने के बाद उन पर कार्रवाई की गई। वह डीजीपी सिविल राइट्स एन्फोर्समेंट पद पर तैनात थे। वायरल वीडियो में रामचंद्र राव को अलग-अलग महिलाओं के साथ अश्लील हरकत करते हुए दिखाया गया था। वीडियो सामने आते ही शासन-प्रशासन में हड़कंप मच गया। सीएम सिद्धरमैया ने मामले की गंभीरता को देखते हुए डीजीपी रामचंद्र को निलंबित करने का फैसला लिया। हालांकि रामचंद्र राव ने वीडियो को पूरी तरह से फर्जी बताया है। खबरों के मुताबिक यह वीडियो चुपके से रिकॉर्ड किया गया प्रतीत होता है। इसमें कथित तौर पर डीजीपी रैंक के अधिकारी रामचंद्र राव को ड्यूटी के दौरान अपने ऑफिस में अलग-अलग महिलाओं को गले लगाते और चूमते हुए देखा जा सकता है। चौंकाने वाली बात यह है कि यह सब तब हो रहा था जब सरकारी कामकाज का समय था और अधिकारी अपनी वर्दी में थे। वीडियो में महिलाएं अलग अलग मौकों पर अलग-अलग पहनावे में दिख रही हैं, जिससे यह संकेत मिलता है कि यह सिलसिला काफी समय से चल रहा था।

रान्या राव के पिता हैं आईपीएस रामचंद्र राव
आईपीएस रामचंद्र राव वो ही अधिकारी हैं जिनकी बेटी और एक्ट्रेस रान्या राव कर्नाटक के सबसे बड़े गोल्ड स्मगलिंग केस में गिरफ्तारी हुई थी। मार्च 2025 में जब वह दुबई की यात्रा से लौट रही थी तब उसे गिरफ्तार किया गया था और उसके पास से 14.8 किलो सोने की छड़ें बरामद की गईं, जिनकी कीमत करीब 12.56 करोड़ रुपये बताई गई थी। गिरफ्तारी के बाद जब एजेंसियों ने बेंगलुरु के लवेल रोड स्थित उनके आवास पर छापेमारी की, तो वहां से भी बड़ी मात्रा में संपत्ति मिली। अधिकारियों ने रान्या राव के घर से करीब 2.06 करोड़ रुपये के सोने-जेवरात और 2.67 करोड़ रुपये नकद जब्त किए। मामले ने उस समय और तूल पकड़ लिया, जब इसमें रान्या राव के सौतेले पिता और वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी रामचंद्र राव के कथित संबंधों को लेकर सवाल उठने लगे तो राज्य सरकार ने उन्हें छुट्टी पर भेज दिया था। हालांकि पांच महीने बाद सरकार ने उनकी नौकरी बहाल कर दी थी।

वीडियो आठ साल पुराना
रिपोर्ट्स के मुताबिक जब उनसे पूछा गया कि क्या ये वीडियो पुराने हो सकते है, तो रामचंद्र राव ने कहा कि अगर पुराने की बात करें तो करीब आठ साल पहले, जब वे बेलगावी में पोस्टेड थे लेकिन उन्होंने फिर दोहराया कि वीडियो से उनका कोई संबंध नहीं है। वीडियो वायरल होने के बाद राव ने कर्नाटक के गृह मंत्री से मिलने की कोशिश की, लेकिन मुलाकात नहीं हो पाई।
 


संबंधित आलेख: