• Home
  • News
  • Following the NDA's landslide victory, Bihar politics is in full swing! Chirag Paswan meets Nitish Kumar, holding important discussions.

एनडीए की प्रचंड जीत के बाद बिहार की सियासत में हलचल तेज! चिराग पासवान ने नीतीश कुमार से की मुलाकात, हुई अहम चर्चा

  • Awaaz Desk
  • November 15, 2025 10:11 AM
Following the NDA's landslide victory, Bihar politics is in full swing! Chirag Paswan meets Nitish Kumar, holding important discussions.

पटना। बिहार में एनडीए की प्रचंड जीत के बाद सियासी हलचल लगातार जारी है। इस बीच सीएम नीतीश कुमार से मिलने लगातार दिग्गज पहुंच रहे हैं। आज शनिवार सुबह से ही उनके आवास पर गहमागहमी है। इस बीच चिराग पासवान सीएम नीतीश कुमार को बधाई देने पहुंचे। मुलाकात के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लिखा कि बिहार विधानसभा चुनाव परिणाम के पश्चात आज बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर उन्हें एनडीए के प्रचंड बहुमत की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि एनडीए ने नीतीश कुमार के नेतृत्व में ऐतिहासिक जीत दर्ज की है। इसलिए लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के एक प्रतिनिधिमंडल ने उनसे मुलाकात की और उन्हें बधाई दी। पटना में केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बताया कि लोजपा (रा.) के प्रतिनिधियों ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात कर सरकार गठन पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि 2020 में लोजपा (रा.) की चुनावी हार के लिए कई लोग ज़िम्मेदार थे और पार्टी को पुनर्जीवित करने के लिए उन्होंने संघर्ष किया। चिराग पासवान ने यह भी कहा कि बिहार चुनाव अभियान के दौरान यह झूठा नैरेटिव तैयार किया गया था कि जदयू और लोजपा (रा.) के बीच मतभेद हैं। कुछ लोग जदयू और लोजपा (रा.) के बारे में भ्रम फैला रहे थे, वे सिर्फ एक गलत कहानी सेट कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एनडीए में शामिल हर गठबंधन सहयोगी की भूमिका की सराहना की है और उन्होंने जदयू और लोजपा (रा.) के बीच गलत कहानी बनाने वाले विपक्ष पर निशाना साधा। मैं बहुत खुश हूं कि मुख्यमंत्री ने एनडीए में शामिल हर गठबंधन सहयोगी की भूमिका की सराहना की। जब वह वोट देने गए तो उन्होंने लोजपा (रा.) उम्मीदवार का समर्थन किया। आलाउली जहां मैं वोट देता हूं, मैंने जदयू उम्मीदवार का समर्थन किया।  


संबंधित आलेख: