• Home
  • News
  • Haldwani: Police action averts major riot; appeals for harmony, police deployed at every corner

हल्द्वानी में पुलिस की तत्परता से टला बड़ा बवाल : आपसी सौहार्द बनाये रखने की अपील,चप्पे-चप्पे पर पुलिस बल तैनात

  • Tapas Vishwas
  • November 17, 2025 11:11 AM
Haldwani: Police action averts major riot; appeals for harmony, police deployed at every corner

नैनीताल जनपद के हल्द्वानी उजाला नगर क्षेत्र में रविवार देर शाम एक मंदिर के पास सड़क किनारे संदिग्ध रूप से पशु का अंग पाए जाने के बाद शहर का माहौल अचानक गरम हो गया। देखते ही देखते इलाके में अफवाहें फैल गई और बड़ी संख्या में लोग मौके पर जुटने लगे। कुछ संगठनों के लोग भी पहुंच गए, जिससे स्थिति और तनावपूर्ण हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही माहौल बेकाबू हो गया। आक्रोशित भीड़ ने बरेली रोड पर पथराव शुरू कर दिया और कई वाहनों में तोड़फोड़ की। उग्र भीड़ ने एक डीलक्स रेस्टोरेंट पर हमला कर अंदर जमकर तोड़फोड़ की, जिससे रेस्टोरेंट में अफरा-तफरी मच गई। सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस ने रेस्टोरेंट को तत्काल बंद कराया। अराजक तत्वों ने एक कार में भारी तोड़फोड़ कर दी। एक ऑटो चालक पर हमला कर उसका सिर फोड़ दिया। घायल चालक को तुरंत अस्पताल पहुंचाया गया। इसके बाद पुलिस ने स्थिति नियंत्रित करने के लिए बल का प्रयोग कर भीड़ को तितर बितर किया। कई उपद्रवी भाग निकले, जबकि कुछ को हिरासत में लिया गया।

 घटना के तत्काल बाद एसएसपी मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश पर पुलिस द्वारा आसपास के सीसीटीवी कैमरों की गहन जांच की गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि एक कुत्ता जंगल की ओर से यह अंग लेकर आता दिखाई दिया। स्थानीय स्तर पर की गई जांच में भी यह संकेत मिला कि जंगल क्षेत्र में किसी पशु के अंग का यह हिस्सा बाहर लाया गया। तथ्यों के सामने आने पर संबंधित संगठनों को स्थिति से अवगत कराया गया, जिसके बाद माहौल शांत हो गया। साथ ही, शक के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है। इसपर विधिक कार्रवाई किया जा रही है। पुलिस ने जानवर की अवशेष को कब्जे में लेकर परीक्षण एवं अग्रिम कार्रवाई कर रही है। एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने हल्द्वानी की घटना को गंभीरता से लेकर कहा है कि शहर में अफवाह फैलाने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ सख्त कार्रवाई अमल में लाई जायेगी। उन्होंने सभी लोगों से आपसी सौहार्द बनाये रखने और क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाने में पुलिस से सहयोग करने की अपील की। रविवार की सायं क्षेत्र में आज एक नवजात पशु का अंग मिलने की सूचना पर उजालानगर बरेली रोड़ में तनाव की स्थिति बनी। घटना के तत्काल बाद एसएसपी नैनीताल मंजूनाथ टीसी के कड़े निर्देश पर पुलिस द्वारा आसपास के एसएसटीवी कैमरों की गहन जांच की गई, जिसमें स्पष्ट हुआ कि एक कुत्ता जंगल की ओर से यह अंग लेकर आता दिखाई दिया।

 एसएसपी ने बताया कि स्थानीय स्तर पर की गई जांच में भी यह संकेत मिला कि जंगल क्षेत्र में किसी पशु के अंग यह हिस्सा बाहर लाया गया। तथ्यों के सामने आने पर संबंधित संगठनों को स्थिति से अवगत कराया गया, जिसके बाद माहौल शांत हो गया। साथ ही, शक के आधार पर अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी गई है। इस पर विधिक कार्रवाई की जा रही है। पुलिस ने जानवर की अवशेष को कब्जे में लेकर परीक्षण एवं अग्रिम कार्रवाई कर रही है। उन्होंने कहा कि स्थिति स्पष्ट हाने के बाद भी इसके बावजूद, कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा भीड़ इकट्टा कर ’शहर के कुछ हिस्सों में अनावश्यक उपद्रव एवं तोड़फोड़’ की गई, जो अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण और कानून व्यवस्था के विपरीत है। ऐसे उपद्रवियों का चिन्हीकरण किया जा रहा है तथा सभी के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में कठोरतम कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने बताया कि शहर की स्थिति पूरी तरह सामान्य रखने हेतु 4 क्षेत्राधिकारी, सभी थानाध्यक्ष व पर्याप्त संख्या में पुलिस बल, पीएसी एवं रेंज से भारी पुलिस बल प्राप्त करं तैनात किया जा रहा है। एसएसपी ने बताया कि कानून व्यवस्था को चुनौती देने वालों को किसी भी स्थिति में बख्शा नहीं जाएगा। चप्पे- चप्पे पर अभिसूचना तंत्र के कर्मी तैनात है सभी उपद्रवी लोगों की वीडियोग्राफी कर कार्यवाही की जा रही है। सोशल मीडिया मॉनिटरिंग टीम भी सक्रिय है कृकिसी भी तरह के भड़काऊ मैसेज, पोस्ट या कमेंट करने वालों पर भी कठोर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। जनपद पुलिस आमजन से शांति, संयम और अफवाहों से दूर रहने की अपील करती है।
 


संबंधित आलेख: