• Home
  • News
  • "How much is a 10 rupee biscuit worth?" the YouTuber, whose famous dialogue, has sparked controversy, has been arrested by Meerut police for allegedly posting objectionable content.

10 रुपए वाला बिस्कुट कितने का है जी... डायलॉग से फेमस यूट्यूबर विवादों में घिरे! आपत्तिजनक कंटेंट के आरोप में मेरठ पुलिस ने की गिरफ्तारी

  • Awaaz Desk
  • November 28, 2025 06:11 AM
 "How much is a 10 rupee biscuit worth?" the YouTuber, whose famous dialogue, has sparked controversy, has been arrested by Meerut police for allegedly posting objectionable content.

मेरठ। ‘10 रुपए का बिस्कुट कितने का है जी...’ वाले डायलाग से फेमस हुए मेरठ के यूट्यूबर शादाब जकाती की मुश्किलें उस समय बढ़ गयी, जब उनके एक वीडियो को विवादित बताते हुए कुछ लोगों ने पुलिस में शिकायत कर दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने शादाब जकाती को गिरफ्तार कर लिया। हांलाकि बाद में उन्हें कोर्ट से जमानत मिल गयी। लेकिन फिलहाल यह मामला खासा सुर्खियों में है और लोग उक्त वीडियो को गलत बता रहे हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि शादाब एक बच्ची के सामने महिला से आपत्तिजनक बात कहते दिख रहे हैं। सोशल मीडिया सहित उनके गांव इंचौली के लोग इस हरकत से नाराज हैं। शादाब जकाती ने बीते दिनों एक फनी वीडियो बनाया था, जिसमें उन्होंने कुछ ऐसा कहा जिस कारण शादाब के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई गई। पुलिस ने शादाब को गिरफ्तार भी किया, लेकिन फिर उन्हें जमानत मिल गई। जमानत मिलने के बाद शादाब जकाती ने अपने उस वीडियो के लिए माफी भी मांगी। बता दें कि कॉन्टेंट क्रिएटर शादाब जकाती उर्फ शादाब हसन हाल ही में अपने एक डायलॉग की वजह से सुर्खियों में आ गए। ज्यादा वायरल तब हो गए, जब पंजाबी सिंगर बादशाह को ‘10 रुपये वाला बिस्कुट कितने का है जी...’ डायलॉग बोलते हुए सुना गया। इसके बाद शादाब सोशल मीडिया पर रातों-रात खूब वायरल हो गए। काम इतना बढ़ा कि मेरठ के प्रतिष्ठानों सहित कई कंपनियों ने वीडियो के माध्यम से शादाब से विज्ञापन कराए। कई प्रसिद्ध यूट्यूबर्स ने उनके साथ काम किया। 
 


संबंधित आलेख: