• Home
  • News
  • Important update for students! CBSE releases final dates for 2026 board exams, full timetable available on website

छात्रों के लिए अहम अपडेट! सीबीएसई ने 2026 बोर्ड परीक्षा की अंतिम तिथियां जारी कीं, वेबसाइट पर उपलब्ध पूरी टाइमटेबल

  • Awaaz Desk
  • October 30, 2025 01:10 PM
Important update for students! CBSE releases final dates for 2026 board exams, full timetable available on website

नई दिल्ली। सीबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने साल 2026 की बोर्ड परीक्षाओं की फाइनल डेट शीट जारी कर दी है। डेटशीट के मुताबिक 10वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 10 मार्च को समाप्त होंगी। वहीं 12वीं की परीक्षाएं 17 फरवरी से शुरू होकर 9 अप्रैल, 2026 को समाप्त होंगी। फाइनल डेटशीट में कई बदलाव किए गए हैं। 10वीं और 12वीं के कई विषयों की परीक्षा तिथियों में बदलाव हुए हैं। डेट शीट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट cbse.gov.in पर जाकर चेक और डाउनलोड की जा सकती है। बोर्ड ने बताया कि पहली बार डेटशीट परीक्षा शुरू होने से 110 दिन पहले जारी की गई है। इसके अलावा, सीबीएसई ने जेईई मेन 2026 के उम्मीदवारों से जेईई आवेदन पत्र में अपनी 11वीं कक्षा की जानकारी देने को कहा है ताकि तारीखों में टकराव न हो। परीक्षाएं एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। अंतिम डेटशीट के मुताबिक 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से दोपहर 01.30 बजे तक एक ही पाली में आयोजित की जाएंगी। हालांकि, कुछ विषयों के लिए परीक्षा के समय में बदलाव किया गया है। कुछ विषयों की परीक्षाएं सुबह 10.30 बजे से लेकर दोपहर 12.30 तक आयोजित की जाएंगी।


संबंधित आलेख: