• Home
  • News
  • Nainital: The National Elite Women's Boxing Championship begins at the DSA grounds! The District Magistrate inaugurated the event and made a significant statement.

नैनीतालः डीएसए मैदान में राष्ट्रीय एलीट महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आगाज! जिलाधिकारी ने किया शुभारंभ, कही बड़ी बात

  • Awaaz Desk
  • October 30, 2025 10:10 AM
Nainital: The National Elite Women's Boxing Championship begins at the DSA grounds! The District Magistrate inaugurated the event and made a significant statement.

नैनीताल। राज्य गठन के 25 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर राज्य स्थापना दिवस रजत जयंती के रूप में मनाया जा रहा है। रजत जयंती के अवसर पर प्रदेश भर में विभिन्न कार्यक्रमों के साथ ही खेल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी के तहत जिला प्रशासन नैनीताल के मार्गदर्शन में जिला खेल कार्यालय हल्द्वानी एवं उत्तराखण्ड बॉक्सिंग एसोसिएशन के समन्वय से नैनीताल के डीएसए मैदान में राष्ट्रीय एलीट महिला बॉक्सिंग चैम्पियनशिप का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें देश भर आई 12 टीम के 80 महिला बॉक्सर प्रतिभाग करेंगी। जिलाधिकारी ललित मोहन रयाल ने दीप प्रज्वलित कर राष्ट्रीय एलीट महिला बॉक्सिंग का शुभारंभ करते हुए कहा कि बच्चों में खेलों के प्रति रुझान पैदा करने के मकसद से इस खेल मैदान में अन्य खेल गतिविधियों को बढ़ावा दिया जाएगा।


संबंधित आलेख: