• Home
  • News
  • Major action against drug abuse in Uttarakhand: A huge consignment of buprenorphine injections was seized from Safe Express Transport in Kashipur, goods worth over Rs 1 crore were confiscated.

उत्तराखण्ड में नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई: काशीपुर के सेफ एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट से बुप्रेनोर्फिन इंजेक्शनों की भारी खेप पकड़ी गई, एक करोड़ से अधिक का माल जब्त

  • Awaaz Desk
  • December 17, 2025 05:12 AM
Major action against drug abuse in Uttarakhand: A huge consignment of buprenorphine injections was seized from Safe Express Transport in Kashipur, goods worth over Rs 1 crore were confiscated.

काशीपुर। ऊधम सिंह नगर जिले के काशीपुर से एक बड़ी खबर सामने आई है, यहां पुलिस, एसओजी और फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन ने एक ट्रांसपोर्ट से एक करोड़ से अधिक मूल्य के नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं। पुलिस के मुताबिक आरोपी द्वारा ट्रांसपोर्ट से नशे की खेप मंगाई गई थी। पुलिस ने 43 हजार 950 इंजेक्शन को कब्जे में लेते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। फिलहाल आरोपी फरार बताया जा रहा है। पुलिस के मुताबिक 15 दिसंबर को मुखबिर द्वारा सूचना दी गई कि काशीपुर क्षेत्र में नशे की भारी खेप ट्रांसपोर्ट के माध्यम से लाई जा रही है। इस पर पुलिस, एसओजी और फूड सेफ्टी एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन टीम ने सेफ एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट, दड़ियाल रोड, टांडा उज्जैन, काशीपुर में चेकिंग की। चेकिंग के दौरान ट्रांसपोर्ट में रखी गई संदिग्ध पेटियों की तलाशी ली गई। पेटियों में नशीले इंजेक्शनों की बड़ी खेप 16 पेटी इंजेक्शन बरामद हुए। इसमें टीम को BINORPHINE (Buprenorphine Injection IP) के 1,598 डिब्बों में कुल 39,950 इंजेक्शन तथा 02 गत्तों की पेटियों में REXOGESIC (Buprenorphine Injection) के 160 डिब्बों में कुल 4,000 इंजेक्शन बरामद हुए। इस प्रकार 43,950 नशीले इंजेक्शन पुलिस द्वारा कब्जे में लिए गए। एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि जांच में पुष्टि हुई कि दोनों दवाएं Controlled Drugs की श्रेणी में आती हैं। इनका परिवहन केवल लाइसेंस प्राप्त इकाइयों द्वारा ही किया जा सकता है। मौके पर विधिवत इन्वेंट्री रिपोर्ट तैयार की गई। जांच में प्रकाश में आया कि उक्त नशे की इंजेक्शन की खेप रिपुल चौहान पुत्र रक्षपाल सिंह, निवासी ग्राम नजीमपुर, पोस्ट जलालाबाद, थाना नजीबाबाद, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश), हाल निवासी वार्ड संख्या-13, कविनगर, कोतवाली काशीपुर द्वारा मंगाए गए थे। अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अभियोग पंजीकृत किया गया है। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास लगातार जारी हैं। पुलिस जनपद ऊधम सिंह नगर में नशे के अवैध कारोबार से जुड़े किसी भी व्यक्ति को नहीं बख्शेगी। नशा तस्करों के विरुद्ध इसी प्रकार सख्त, प्रभावी और निरंतर कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
 


संबंधित आलेख: