• Home
  • News
  • MLA Tilakraj Behad observes 24-hour fast to address the problems of Pantnagar University employees.

पंतनगर विवि कर्मचारियों की समस्याओं पर विधायक तिलकराज बेहड़ का 24 घंटे का उपवास

  • Tapas Vishwas
  • November 18, 2025 10:11 AM
MLA Tilakraj Behad observes 24-hour fast to address the problems of Pantnagar University employees.

जनपद ऊधम सिंह नगर के पंतनगर कृषि विश्वविद्यालय के कर्मचारियों की विभिन्न समस्याओं के समाधान को लेकर किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ ने गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष 24 घंटे का उपवास रखकर प्रदेश की भाजपा सरकार को चेताया कि यदि कर्मचारियों की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया तो वह सरकार के खिलाफ आन्दोलन तेज करने को बाध्य होंगे। ज्ञात हो कि  बेहड़ ने सोमवार की प्रातः 11 बजे से विवि परिसर में महात्मा गांधी की प्रतिमा पर माल्यार्पण करने के बाद अपना 24 घंटे का उपवास प्रारम्भ किया था। जो आज प्रातः 11 बजे समाप्त हुआ। उनका आरोप है कि विवि प्रशासन कर्मचारियों की न्यायोचित मांगो का समाधान नहीं कर रहा है। जब कि वह स्वयं इस सन्दर्भ में विवि प्रशासन को पिछले छह माह में कई पत्र लिख चुके हैं। मगर विवि प्रशासन ने किसी पत्र का उत्तर नहीं दिया। उन्होंने बताया कि विवि के कर्मचारी पिछले काफी समय से दैनिक वेतनभोगी व ठेका कर्मियों के नियमितिकरण करने, स्वास्थ्य सुविधा में गोल्डन कार्ड योजना का लाभ देने, रिक्त पदों पर मृतक आश्रितों को नियुक्त करने, लेखा संवर्ग में कर्मियों की पदोन्नति करने, कैम्पस स्कूल के शिक्षकों और कर्मचारियों को वेतन के लिए बजट जारी करने आदि मांगों लेकर लगातार आवाज उठा रहे हैं। परंतु उनकी विवि प्रशासन उनकी कोई सुनवाई नहीं कर रहा है। उन्होंने कहा कि उपवास के माध्यम से उन्होंने कर्मचारियों की आवाज विवि प्रशासन के साथ ही प्रदेश सरकार तक पहुंचाई। जब तक कर्मचारियों की मांगों का समाधान नहीं होता वह लगातार कर्मचारियों के साथ आवाज उठाते रहेंगे। 

वही जानकारी के अनुसार इससे पूर्व विधायक बेहड़ जब महात्मा गांधी की प्रतिमा के समक्ष उपवास पर बैठने के लिए पहुंचे तो उनके समर्थकों और विवि सुरक्षा कर्मियों के बीच कहासुनी हो गई। जिससे मौके पर माहौल तनावपूर्ण हो गया। समर्थक जब गांधी जी की प्रतिमा के समक्ष उपवास के लिए दरी बिछा रहे थे तो सुरक्षा कर्मियों ने उन्हें ऐसा करने से रोक दिया। जब उन्हें बताया गया कि किच्छा के विधायक तिलकराज बेहड़ अपने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार यहां पर 24 घंटे का उपवास शुरू करने वाले हैं तो सुरक्षा कर्मियों द्वारा किसी भी विधायक को जानने से इंकार कर दिया गया। जिससे विधायक बेहड़ के समर्थक रोषित हो गये और उनकी सुरक्षा कर्मियों से तीखी नोंक झोंक हो गई। वहीं दूसरी ओर किच्छा के पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने एक बयान जारी कर श्री बेहड़ पर पिछले चार वर्ष तक विवि कर्मचारियों की कोई सुध न लेने का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि पिछले सप्ताह ही उन्होंने मुख्यमंत्री से मुलाकात कर उनके समक्ष इन कर्मचारियों की समस्याओं को रखा था। सीएम ने मांगों को समाधान करने का भरोसा दिया है।


संबंधित आलेख: