• Home
  • News
  • Municipal elections: Code of conduct is being strictly followed! Illegal liquor worth more than Rs 54 lakh caught

निकाय चुनावः सख्ती से कराया जा रहा आचार संहिता का पालन! 54 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी

  • Awaaz Desk
  • January 10, 2025 09:01 AM
Municipal elections: Code of conduct is being strictly followed! Illegal liquor worth more than Rs 54 lakh caught

देहरादून। नगर निकाय चुनाव के लिए इन दिनों प्रदेश में आदर्श आचार संहिता लागू है। ऐसे में राज्य निर्वाचन आयोग की ओर से आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराया जा रहा है। सभी संबंधित विभागों, अधिकारियों, राजनीतिक दलों और जनप्रतिनिधियों को आदर्श आचार संहिता के निर्देशों की जानकारी दे दी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राहुल कुमार गोयल ने बताया कि जिला प्रशासन, पुलिस और आबकारी विभाग की ओर से चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। अभी तक 54 लाख से अधिक की अवैध शराब पकड़ी गई है। इसके साथ ही 9 करोड़ से अधिक की नारकोटिक्स भी पकड़ी गई है। राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया कि प्रत्याशियों के खर्च के लिए भी संबंधित अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है और वह प्रत्याशियों के व्यय का पूरा डाटा एकत्र कर राज्य निर्वाचन आयोग को भेज रहे हैं। राज्य निर्वाचन आयोग ने पहली बार व्यय पर्यवेक्षकों की तैनाती की है जो प्रत्याशियों और पार्टी के खर्च की पूरी निगरानी कर रहे हैं।


संबंधित आलेख: