नैनीतालः गणतंत्र दिवस की भव्य तैयारियां! परेड के साथ-साथ होंगे रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम, सुरक्षा को लेकर पुलिस महकमा अलर्ट
नैनीताल। देशभर में गणतंत्र दिवस को लेकर खासा उत्साह देखने को मिल रहा है। इस दौरान जहां स्कूलों में कार्यक्रमों की तैयारी चल रही है, वहीं पुलिस और प्रशासनिक कार्यालयों में भी गणतंत्र दिवस की तैयारियां जोर-शोर से पूरी की जा रही हैं। इसी क्रम में नैनीताल पुलिस ने सभी तैयारियां पूरी कर ली है। गणतंत्र दिवस के मौके पर हर वर्ष की तरह ही इस बार भी नैनीताल के डीएसए मैदान में परेड आयोजित की गयी है। इस बार परेड को खास बनाने के लिए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा। गणतंत्र दिवस की परेड को लेकर पुलिस पिछले कई दिनों से नैनीताल में रिहल्सल कर रही है। आज पुलिस ने अपनी फाइनल रिहलसल की। इस परेड में रैगुलर पुलिस के अलावा ट्रैफिक, फायर और पीएसी व सीपीयू के जवान भी हिस्सा लेंगे। साथ ही गणतंत्र दिवस को लेकर शहर में विशेष सुरक्षा व्यवस्था भी पुलिस की ओर से की गई है। एसपी एमके कटियाल ने बताया कि सुरक्षा को लेकर अलर्ट घेाषित किया गया है जिसको देखते हुए पुलिस द्धारा सुरक्षा के पुख्ता इन्तजाम किए गए हैं। कार्यक्रम में मण्डलायुक्त दीपक रावत बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। इस अवसर पर राष्ट्रध्वज को सलामी दी जाएगी तथा आकर्षक रैतिक परेड व सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।