• Home
  • News
  • Operation Kalanemi: Major police action in Roorkee! 11 individuals arrested for concealing their identities and subjected to rigorous interrogation.

ऑपरेशन कालनेमिः रुड़की में पुलिस का बड़ा एक्शन! पहचान छिपाकर रह रहे 11 लोग गिरफ्तार, हुई सख्त पूछताछ

  • Awaaz Desk
  • December 19, 2025 05:12 AM
Operation Kalanemi: Major police action in Roorkee! 11 individuals arrested for concealing their identities and subjected to rigorous interrogation.

रुड़की। उत्तराखण्ड में ऑपरेशन कॉलनेमि लगातार जारी है। इसी के तहत रुड़की पुलिस ने साधु-संतों के भेष में घूम रहे 11 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया है। बताया गया है कि पकड़े गए सभी बहरूपिए बाबा बनकर भीख मांगने के नाम पर लोगों से अधिक धनराशि लेते थे। वहीं पुलिस द्वारा सभी के खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि धर्म की आड़ में लोगों की भावनाओं और आस्थाओं से खिलवाड़ कर धोखाधड़ी करने वाले फर्जी भेष धारियों के खिलाफ मुख्यमंत्री के निर्देश पर ‘ऑपरेशन कालनेमि’ शुरू किया गया है। इसमें मुख्यमंत्री ने ऐसे सभी व्यक्तियों को चिह्नित करते हुए उनके खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। जिसको लेकर हरिद्वार एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल ने जिले के सभी थाना प्रभारियों को अपने-अपने थाना क्षेत्रों में ऐसे व्यक्ति जो साधु-संतों का भेष धारण कर लोगों को विशेषकर महिलाओं और युवाओं को भ्रमित कर रहे हैं, व्यक्तिगत या घरेलू समस्याओं का निदान करने का प्रलोभन देकर ठगी की घटनाओं को अंजाम देते हैं। इन्हीं निर्देशों का पालन करते हुए ऑपरेशन कालनेमि अभियान के तहत रुड़की की सिविल लाइन कोतवाली पुलिस ने कार्रवाई करते हुए साधु-संतों के भेष में घूम रहे 11 ढोंगी बाबाओं को गिरफ्तार किया गया है।


संबंधित आलेख: