• Home
  • News
  • Ramnagar: Police crack down on notorious thieves! Home and resort thefts uncovered, gold jewelry worth 30 lakh rupees, biscuits, and cash worth 12 lakh rupees recovered.

रामनगरः शातिर चोरों पर पुलिस का शिकंजा! घर और रिसोर्ट चोरी कांड का खुलासा, 30 लाख के सोने के जेवरात, बिस्किट और 12 लाख की नगदी बरामद

  • Awaaz Desk
  • December 16, 2025 12:12 PM
Ramnagar: Police crack down on notorious thieves! Home and resort thefts uncovered, gold jewelry worth 30 lakh rupees, biscuits, and cash worth 12 lakh rupees recovered.

रामनगर। नैनीताल पुलिस ने रामनगर में घर और रिसोर्ट में हुई 2 चोरियों के मामले का खुलासा किया है। इस दौरान पुलिस ने 30 लाख से अधिक के बेशकीमती सोने के जेवरात और बिस्किट सहित 12 लाख नगद बरामद किए हैं। जानकारी के अनुसार विगत 15 दिसंबर को रामनगर थाने में लखनपुर, रामनगर निवासी सुमन ने  लिखित तहरीर में बताया कि 8 दिसंबर को वह दिल्ली गई थीं। 11 दिसंबर को वापस आने पर उनके घर के अंदर से अज्ञात चोर द्वारा दो कड़े, दो चूड़ियां, एवं दो सोने के बिस्कुट चोरी कर लिए गए हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए एसएसपी डॉ. मंजुनाथ टीसी ने खुलासे के निर्देश दिए थे। जिसके बाद एसपी हल्द्वानी मनोज कत्याल के मार्गदर्शन तथा क्षेत्राधिकारी सुमित पांडेय के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम गठित की गई। जांच में पुलिस टीम द्वारा सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, जिसके बाद 16 दिसंबर को चोरपानी की ओर रेलवे भूमि के खाली मैदान से पीरूमदारा निवासी नवदीप शर्मा और एक विधि विवादित किशोर को संरक्षण में लिया गया। जिनके कब्जे से बरामद माल की शिनाख्त कराई गई। इस दौरान उनके कब्जे से दो कड़े, दो चूड़ियां, दो सोने के बिस्कुट, जिनकी कीमत लगभग तीस लाख रुपये है बरामद किए गए। टीम में महेन्द्र प्रसाद, दीपक बिष्ट, धर्मेन्द्र कुमार, तालिब हुसैन, संजय कुमार, संजय सिंह, महबूब आलम मौजूद रहे।

टियारा रिसोर्ट में विवाह समारोह में आफत बनकर आये बिन बुलाए मेहमान, सोने के जेवरातों सहित नकदी पर किया हाथ साफ
इधर दूसरे मामले में नैनीताल पुलिस ने रिसॉर्ट में हुई चोरी का खुलासा किया है। पुलिस के मुताबिक 1 नवंबर को विकास अग्रवाल ने कोतवाली रामनगर में तहरीर देकर बताया कि 3 नवंबर को उनकी बेटी का विवाह टियारा रिजोर्ट रामनगर में था, जिसमें लगभग 300 लोग हमारे परिचित शामिल थे। उस दौरान एक बैग जिसमें सोने के गहने, नकद रूपये एवं उनका मोबाइल फोन को किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा चोरी कर लिया गया। मामले का संज्ञान लेते हुए एसएसपी ने पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार कत्याल को शीघ्र खुलासा किये जाने के लिए टीम गठित करने के निर्देश दिए थे। जिसके बाद प्रभारी निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में टीम गठित की गई। जांच में गठित टीम द्वारा मध्य प्रदेश के सांसी गैंग से सम्बन्ध होना पाया गया। जिसके बाद पुलिस टीम मध्य प्रदेश निवासी कुणाल तथा अभिवन तक पहुंची। इस दौरान दोनों चोरी के सामान का बंटवारा कर रहे थे, लेकिन पुलिस टीम को देखकर दोनों सामान को मौके पर छोड़कर फरार हो गए। पुलिस द्वारा जब बैग खोलकर देखा गया तो उसमें से चोरी का माल बरामद हो गया। वहीं पुलिस टीम आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में जुटी हुई है। टीम में धर्मेन्द्र कुमार, विनीत चौहान, भूपेन्द्र सिंह, इसरार नवी, संतोष बिष्ट, राजेश बिष्ट मौजूद रहे।


संबंधित आलेख: