• Home
  • News
  • Rudrapur: Over 60 proposals approved at Municipal Corporation board meeting, several major projects including petrol pump, sports complex and old age home passed

रुद्रपुर: नगर निगम बोर्ड बैठक में 60 से अधिक प्रस्तावों पर लगी मुहर,पेट्रोल पम्प,स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स वृद्धाश्रम सहित कई बड़े प्रोजेक्ट पारित

  • Tapas Vishwas
  • November 17, 2025 12:11 PM
Rudrapur: Over 60 proposals approved at Municipal Corporation board meeting, several major projects including petrol pump, sports complex and old age home passed

रूद्रपुर। नगर निगम की बोर्ड बैठक सोमवार को महापौर विकास शर्मा की अध्यक्षता में आयोजित की गई, जिसमें शहर के विकास से जुड़े कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विस्तृत चर्चा हुई। बैठक में विधायक शिव अरोरा भी मौजूद रहे। बैठक में दर्जनों प्रस्तावों को सर्वसम्मति से पारित किया गया। बैठक में पिछले प्रस्तावों पर हुई कार्यवाही की पुष्टि के साथ ही अनुमोदन पर विचार विमर्श किया गया। बैठक में सभी पार्षदों से सुझाव और प्रस्ताव आमंत्रित किये गये। बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि नगर निगम की आय बढ़ाने के उद्देश्य से किच्छा बाईपास रोड पर पेट्रोल पम्प स्थापित करेगा। वहीं स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए किच्छा रोड पर अतिक्रमण मुक्त कराई गई भूमि पर एक आधुनिक स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स का निर्माण किया जाएगा, ताकि युवाओं को खेलकूद के लिए बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराई जा सकें। इसके अलावा नगर के वरिष्ठ नागरिकों के लिए वृद्धाश्रम स्थापित करने का भी महत्वपूर्ण प्रस्ताव पारित किया गया। पर्यावरण संरक्षण और नगर निगम के मैदानी कार्यों को सशक्त बनाने के उद्देश्य से पर्यावरण पर्यवेक्षकों तथा निगम के वर्क एजेंटों के लिए 30 इलेक्ट्रिक स्कूटी क्रय करने के प्रस्ताव को भी मंजूरी दी गई। 

बैठक में कचरा प्रबंधन, रोड मरम्मत, स्वच्छता व्यवस्था सहित अन्य विषयों पर भी व्यापक चर्चा की गई। बैठक में नगर निगम के कार्य संचालन हेतु कार्य कारणी समिति गठित किये जाने,विकास समिति का गठन करने , मोदी मैदान को विभिन्न आयोजनो के लिये किराये पर दिये जाने हेतु शुल्क निर्धारण, नगर आयुक्त के राजकीय कार्यों हेतु एक र्स्काेपियो वाहन क्रय करने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत परिसीमन उपरान्त सम्मिलित क्षेत्रों में गृहकर आरोपित किये जाने हेतु जी०आई०सर्वे० के नोटिस वितरित किये जाने हेतु 03 माह के लिए 20 सर्वेयरों की प्रशासनिक स्वीकृति, नगर निगम में कार्यरत पर्यावरण पर्यवेक्षको एवं कार्यवाहक पर्यावरण पर्यवेक्षको को रू0 400.00 के स्थान पर 600.00 फील्ड निरीक्षण भत्ता दिये जाने, नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत रम्पुरा वार्ड नं0 22 में स्थित बारात घर में स्थाई, संविदा एवं आउटसोर्स कार्मिकों को 1,000 के शुल्क में उक्त बारातघर को आरक्षित करने, उच्च न्यायालय में योजित रिट याचिका को लेकर मा० उच्च न्यायालय में प्रभावी पैरवी हेतु किसी वरिष्ठ अधिवक्ता को नामित करने ,सूचना कार्यालय के समीप नगर निगम रूद्रपुर की भूमि पर पेंट्रोल पम्प स्थापित किये जाने,नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत रिक्त बडें भूखण्डो पर अवैध रूप से अतिक्रमण को रोकने हेतु तारबाड से संरक्षित करने ,नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत अवैध अतिक्रमण को रोकने हेतु अतिक्रमण वाहन क्रय करने,नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत शहर के अवैध अतिक्रमण की निगरानी हेतु ड्रोन क्रय किये जाने ,नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत किच्छा बाईपास रोड पर कुष्ठ आश्रम के समीप कांता प्रसाद गंगवार से अतिक्रमण मुक्त की गई भूमि पर स्पोर्टस कॉम्पलैक्स स्थापित किये जाने, मुर्गा मीट मछली के शुल्क बायलॉज में आशिंक संशोधन करने, वित्तीय वर्ष 2025-26 में नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत ट्रेड लाईसेंस नवीनीकरण का कार्य स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कराये जाने ,नगर निगम रूद्रपुर के अधीन व उनके नियंत्रण की दुकानो तथा व्यापारिक स्थानों को क्षति पहुंचानें तथा हस्तक्षेप के संरक्षण के लिये उपविधि बनाये जाने, सार्वजनिक प्रकाशन तथा आपत्तियों पर निस्तारण हेतु समिति गठन किये जाने ,पूर्व में आवंटित टीन शेड दुकानों व आढ़त का किराया रूद्रा वेंडिग जोन के अनुसार किये जाने, रूद्रा वेंडिग जोन संचालित दुकानो का किराया पैमाईश 2,500 और 2,000.00 किये जाने, जी०आई०एस० के आधार पर डिमांड एवं नोटिस वितरण की कार्यवाही किये जाने , वित्तीय वर्ष 2025-26 से भवन कर दाताओं को भवनकर जमा कियं जाने हेतु छूट दिये जाने , होर्डिंग/युनिपोल विज्ञापन की ई निविदा को 01 वर्ष हेतु विस्तारित करने, मुर्गा-मीट, मछली विक्रय शुल्क वसूली की ई निविदा को 3 माह के लिए विस्तारित करने, सिडकुल आद्योगिक क्षेत्र में कर आरोपित किये जाने की स्वीकृति , नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सब्जी मण्डी के सामने बनायी गई पार्किंग में पार्किंग शुल्क वसूली स्वयं सहायता समूह के माध्यम से किये जाने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत 08 शहरी स्वास्थ्य एवं आरोग्य केन्द्र स्थापित किये जाने हेतु स्थल चिन्हित किये जाने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत श्वान पशु नियमावली 2025 लागू किये जाने ,नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत डेयरी नियमावली 2025 लागू किये जाने ,नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत दैनिक वेस्ट के प्रतिदिन निस्तारण हेतु स्थापित फ्रेस वेस्ट प्लांट की अवधि को एक वर्ष विस्तारित करने, नगर निगम रूद्रपुर में पी०एम०यू० के अनुबन्ध की अवधि को 8 माह हेतु विस्तारित करने, नगर निगम रूद्रपुर में 1 वर्ष हेतु आवश्यकतानुसार सफाई उपकरण आदि क्रय किये जाने , सफाई व्यवस्था हेतु 2 हाईड्रोलिक ट्राली क्रय किये ,नगर निगम रूद्रपुर में वार्डाे में सफाई व्यवस्था हेतु 30 हाथ ठेली क्रय किये जाने ,नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत मा० उच्चतम न्यायालय के आदेश के क्रम में डॉग सेल्टर हॉउस के निर्माण करने, नगर निगम रूद्रपुर मे आवश्यकतानुसार वाहन की मरम्मत एवं सर्विस कराये जाने हेतु 1 हैल्पर रखने, वेडिग जोन के फेस-2 का निर्माण करने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत समस्त मंदिरो की सजावट एवं आवश्यक जीर्णाद्धार कार्यों की वित्तीय स्वीकृति, दीपावली पर गाँधी पार्क मैदान में लगाये गये स्वदेशी मेले में व्यय की स्वीकृति, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत समस्त छठ घाटो के सौन्दर्यीकरण कराये जाने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत आम जनमानस की मूलभूत आवश्यकतओं के दृष्टिगत बीते दिनों शुरू किये गये 9 निर्माण कार्यों के लिए बजट की स्वीकृति के अलावा नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत एन०एच०-87 एवं एन०एच०-74 पर एवं के० के० होटल के सामने एक भव्य त्रिशूल एवं डी०डी० चौक में भव्य डमरू स्थापित किये जाने , नगर निगम रूद्रपुर के पेंशनरो को जिलाधिकारी के आदेश के क्रम में नगर निगम द्वारा मासिक पेंशन का सीधे उनके खातो में भुगतान किये जाने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वेंडिग जोन में स्थापित ए०टी०एम० का किराया 5000 की जगह 15,000 प्रतिमाह करने, नगर निगम में समस्त वस्तु एवं सेवाओं की आपूर्ति हेतु उत्तराखण्ड अधिप्राप्ति नियमावली 2025 को अंगीकृत किये जाने ,पर्यावरण मित्रो को स्वास्थ्य आरोहण योजना से प्राप्त धनराशि से मेडिकल किट एवं पारितोषिक योजना से प्राप्त धनराशि से कम्बल वितरण की स्वीकृति, विभिन्न राष्ट्रीय पर्वाे एवं प्रमुख त्यौहारो पर आम जनमानस को शुभकामना संदेश प्रकाशित करने/ऑन लाईन पोर्टल में प्रचारित करने कर स्वीकृति एवं उस पर आने वाले व्यय की स्वीकृति, नगर निगम के विद्युत अनुभाग के स्टोर में उपलब्ध विभिन्न वोल्टेज की खराब स्ट्रीट लाईट की मरम्मत कराये जाने, नगर निगम रूद्रपुर में खराब टाटा स्काई लिफ्टर के लिफ्टर को क्रय किये जाने , नगर निगम रूद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत पथ प्रकाश व्यवस्था के लिये विभिन्न वॉल्टेज की एल०ई०डी० स्ट्रीट लाईट की आपूर्ति हेतु ई निविदा की स्वीकृति, नगर निगम रूद्रपुर में एनिमल बर्थ कण्ट्रोल सेंटर के संचालन हेतु अनुबन्धित फर्म के अनुबन्ध में समयावृद्धि या नया टेंडर स्वीकृत करने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत गृहकर आउटसोर्स एजेन्सी के माध्यम से एकत्र कराये जाने , नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वृद्धाश्रम का निर्माण कराये जाने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सफाई व्यवस्था हेतु 2 जे०सी०बी० वाहन क्रय करने, नगर निगम के पर्यावरण पर्यवेक्षको / कार्यवाहक पर्यावरण पर्यवेक्षको एवं वर्क एजेण्ट हेतु 30 इलैक्ट्रिक स्कूटी क्रय करने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत गोबर के निस्तारण के लिए गोबर प्लांट स्थापित करन,े पी०एम०ए०वाई० के घटक एर्फीडेबल हाउसिंग के तहत बिल्डिंग का निर्माण करने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत बारात घर का निर्माण, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वाहन प्रदर्शन हेतु दोपहिया/तीन पहिया वाहन पर 1,000 प्रतिदिन, चार पहिया वाहन पर 0 2,000 प्रतिदिन तथा 6 पहिया वाहन पर रू० 4,000 प्रतिदिन की दर से शुल्क लिये जाने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत वार्ड नं0 01. फुलसुंगा/फुलसुगी में स्थापित किये गये विद्युत प्रकाश बिन्दुओ को सेंसर के माध्यम से स्वतः ऑन/ऑफ करने हेतु सेंसर लगाये जाने, नगर निगम क्षेत्रान्तर्गत सेकेन्ड्री कूडा स्थलों पर निगरानी हेतु सोलर कैमरे / सी०सी०टी०वी० कैमरे स्थापित करने, . नगर निगम रूद्रपुर में समय समय पर चलाये जाने वाले विभिन्न अभियानों हेतु फलैक्स छपवाये जाने, नगर निगम रूद्रपुर में जी०आई०एस० सर्वे कार्य हेतु जी०आई०एस० एक्सपर्ट एवं जी०आई०एस० फील्ड सुपरवाईजर को मानदेय क्रमशः 40,000 एवं 25,000 पर रखे जाने सहित कई अन्य प्रस्तावों पर चर्चा के उपरांत अधिकांश प्रस्ताव पारित किये गये। इस अवसर पर महापौर विकास शर्मा ने कहा कि नगर निगम का उद्देश्य शहर में विकास कार्यों को तेज गति से आगे बढ़ाना और नागरिकों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि पारित किए गए प्रस्ताव शहर की संरचना और जीवन-स्तर को और बेहतर बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएँगे। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के आशीर्वाद और मार्गदर्शन में शहर में विकास कार्यो को तेजी से आगे बढ़ाया जा रहा है। विकास कार्यों के लिए आगे भी कोई कमी नहीं आने दी जायेगी। बैठक में नगर आयुक्त श्रीमती शिप्रा जोशी पाण्डे, सहायक नगर आयुक्त श्रीमती राजू नबियाल, सहायक नगर आयुक्त रणदीप सिंह, सांसद प्रतिनिधि अनुभव चौधरी, तथा पार्षद पवन कुमार राणा, महेन्द्र पाल, शुभम दास, सुशील मंडल, कुसुम शर्मा, निमित शर्मा, कैलाश राठौर, शिव कुमार, राजेन्द्र राठौर, मुकेश कुमार, नीतु, महेन्द्री शर्मा, मो. अशफाक, जगदीप भाटिया, नुरुद्दीन अहमद, प्रमोद कुमार शर्मा, शालू पाल, विक्की अंसारी, सुनील कुमार, साबिर कुरैशी, गिरीश कुमार, पूनम, अंजली, सोनी, प्रियंका गुप्ता, शन्नू, मधु शर्मा, चिराग कालरा, राणा सुमन, गौरव खुराना, पूजा मुंजाल, गौरव गिरी, सुशील चौहान, इन्द्रजीत सिंह, सरो राय, जितेश कुमार, विष्णु, राजेश जग्गा, सौरभ बेहड़, बीनू सहित अनेक पार्षद और अधिकारी उपस्थित रहे।
 


संबंधित आलेख: