सहारनपुर हत्याकांड से सनसनी! परिवार के 5 सदस्यों की संदिग्ध मौत, बच्चों तक को नहीं बख्शा
नई दिल्ली। यूपी के सहारनपुर से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है, यहां एक ही परिवार के पांच लोगों की संदिग्ध हालात में मौत हो गई। एक कमरे में अशोक, उनकी पत्नी अंजिता, मां विद्यावती और दो बेटे कार्तिक व देव के शव मिले। सभी के माथे पर गोली लगी हुई थी। कमरे से तीन तमंचे भी बरामद किए गए हैं। अशोक और उनकी पत्नी के शव फर्श पर, जबकि मां और दोनों बच्चे बेड पर पड़े मिले। पुलिस को शुरुआती जांच में शक है कि अशोक ने पहले अपनी मां, पत्नी और दोनों बेटों को गोली मारी और इसके बाद खुद को भी गोली मार ली। पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि कहीं परिवार पर कर्ज, नौकरी से जुड़ा तनाव, घरेलू विवाद या मानसिक दबाव तो नहीं था, जिसकी वजह से यह खौफनाक कदम उठाया गया। सहारनपुर पुलिस इस संभावना को भी खंगाल रही है कि परिवार में किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ हो और गुस्से में फायरिंग की गई हो। साथ ही यह भी जांच की जा रही है कि कहीं किसी बाहरी व्यक्ति ने घर में घुसकर वारदात को अंजाम तो नहीं दिया। पुलिस परिवार के किसी से विवाद, लेन-देन या दुश्मनी के बिंदुओं पर भी पड़ताल कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है और पड़ोसियों से पूछताछ की जा रही है। बता दें कि मृतक अशोक नकुड़ तहसील में अमीन थे और उन्हें अपने पिता की मौत के बाद मृतक आश्रित में नौकरी मिली थी। उनका बेटा देव कस्बे के एक निजी स्कूल में कक्षा 9 का छात्र था, जबकि कार्तिक नकुड़ के इंटर कॉलेज में कक्षा 10 में पढ़ रहा था। पड़ोसियों के अनुसार परिवार शांत स्वभाव का था और किसी से कोई विवाद नहीं था। सूचना मिलते ही पुलिस अफसर और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची, घर को सील कर सभी मोबाइल फोन कब्जे में ले लिए गए हैं।