• Home
  • News
  • The political battle in Bihar will be decided tomorrow! Preparations for vote counting complete.

बिहार में कल होगा सियासी संग्राम का फैसला! मतगणना को लेकर तैयारियां पूरी

  • Awaaz Desk
  • November 13, 2025 09:11 AM
The political battle in Bihar will be decided tomorrow! Preparations for vote counting complete.

पटना। बिहार में कल 14 नवंबर, शुक्रवार को वोटों की गिनती होगी। जिसको लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इस बीच स्ट्रांग रूम में रखे गए ईवीएम की कड़ी निगरानी की जा रही है। चुनाव आयोग ने बुधवार को कहा कि बिहार विधानसभा चुनाव के बाद इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों (ईवीएम) को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच स्ट्रॉन्ग रूम में रखा गया है। मतगणना शुक्रवार को राज्य के सभी 38 जिलों में स्थापित 46 केंद्रों पर की जाएगी। चुनाव आयोग ने बताया कि मतदान में इस्तेमाल किए गए ईवीएम और वीवीपैट मशीनों को दो-स्तरीय सुरक्षा घेरे में रखा गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा जारी बयान में कहा गया कि स्ट्रॉन्ग रूम परिसर की आंतरिक सुरक्षा का जिम्मा सीएपीएफ को सौंपा गया है, जबकि बाहरी सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी जिला पुलिस को दी गई है। इसके अलावा चौबीस घंटे सीसीटीवी निगरानी और अन्य सुरक्षा इंतजाम भी किए गए हैं। प्रत्येक स्ट्रॉन्ग रूम परिसर में एक नियंत्रण कक्ष भी स्थापित किया गया है, जहां वरिष्ठ अधिकारी लगातार ड्यूटी पर रहेंगे। एक बयान में कहा गया कि संबंधित विधानसभा क्षेत्रों के सभी जिला निर्वाचन अधिकारियों और निर्वाचन अधिकारियों को प्रतिदिन स्ट्रॉन्ग रूमों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया गया है। बयान में कहा गया कि मॉक पोल के दौरान या मतदान के समय दोषपूर्ण पाई गई ईवीएम और वीवीपैट मशीनों के साथ.साथ अप्रयुक्त मशीनों को अलग से सुरक्षित रखा गया है।


संबंधित आलेख: