• Home
  • News
  • The weather has changed in Uttarakhand, and an orange alert has been issued for rain and snowfall in the mountains.

उत्तराखंड में बदला मौसम का मिजाज, पहाड़ों में बारिश-बर्फबारी का ऑरेंज अलर्ट जारी

  • Tapas Vishwas
  • January 23, 2026 04:01 AM
The weather has changed in Uttarakhand, and an orange alert has been issued for rain and snowfall in the mountains.

उत्तराखंड में लंबे समय से शुष्क बने मौसम के बाद आखिरकार बदलाव देखने को मिला है। गुरुवार सुबह से राजधानी देहरादून समेत प्रदेश के कई इलाकों में बूंदाबांदी शुरू हो गई, जिससे ठंड में इजाफा हो गया है। मौसम विभाग ने पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है, जबकि मैदानी इलाकों में भी मौसम के तेवर बदले-बदले नजर आ रहे हैं।

मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून द्वारा जारी पूर्वानुमान के अनुसार 23 जनवरी को उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जनपदों के साथ-साथ देहरादून के पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी की संभावना जताई गई है। इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है, जिससे प्रशासन और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार 2300 मीटर और उससे अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना अधिक है। ऊंचे पर्वतीय क्षेत्रों में लगातार हो रही बर्फबारी से तापमान में गिरावट दर्ज की जा रही है, वहीं निचले क्षेत्रों में ठंड और ठिठुरन बढ़ गई है। इसके अलावा प्रदेश के अन्य जिलों में भी मौसम बिगड़ सकता है। कई स्थानों पर ओलावृष्टि, बिजली चमकने और 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने के आसार हैं। इससे फसलों को नुकसान पहुंचने की भी आशंका जताई जा रही है।


संबंधित आलेख: